असलहा लेकर फिल्मी स्टाइल में लड़े जीजा और साले

रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने दिनदहाड़े सरेराह रंजिश को लेकर मारपीट करते हुए फायरिंग की हैं। यह मारपीट करने वाले और फायरिंग करने वाले कोई और नहीं भारती जीजा और साले हैं। जिसमें करीब चार लोगों के घायल होने की बात कहीं जा रही है। कानून व्यवस्था का इस कदर मजाक उड़ाते हुए सड़कों पर नंगा नाच नाचा जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 8 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के भदोखर थाना अध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर हुई मारपीट व फायरिंग की घटना पर मारपीट करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। जिसमें करीब चार लोगों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिनको स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया है। दरशल भदोखर थाना क्षेत्र के भुयेमऊ गांव में सरेआम रोड पर ही रंजिश के चलते जीजा और शाले दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे वह मारपीट होने लगी और फायरिंग की भी घटना हुई है। जिसको लेकर इलाके में दहशत फल गए घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। भदोखर थाने की पुलिस ने बताया है कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।

Other Latest News

Leave a Comment