News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रांची : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लगाए गए शिविरों का निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

झारखंड मुख्यमन्त्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर रांची ज़िला के विभिन्न पंचायत/वार्ड एवं आंगनबाड़ी में सुबह 8:00 बजे से रात 08:00 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 08 अगस्त 2024 को उपायुक्त, राँची राहुल कुमार सिन्हा ने नामकुम प्रखंड के खिजरी पंचायत भवन, प्रज्ञा केंद्र नामकुम, ललखटंगा, रांची शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 49, 45, दर्जी मोहल्ला, सेठ सीता राम विद्यालय डोरंडा, बिहार क्लब में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त करने और पोर्टल में अपलोड करने की प्रक्रिया का बारीकी से जायज़ा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पोर्टल में एंट्री के समय सतर्कता बरतें वीएलई- उपायुक्त

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने वीएलई के पास जाकर आवेदन पोर्टल में अपलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आज से योजना अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को और आसान कर दिया गया है, अब ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। योजना के लाभ के लिए अब सिर्फ 4 दस्तावेज़ की आवश्यकता है। एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार, बैंक पासबुक और राशन कार्ड की छायाप्रति की जरूरत है। राशन कार्ड में नाम नहीं होने पर आवेदिका के पिता/पति का राशन कार्ड मान्य होगा। उन्होंने बताया कि अब वोटर ID की जरूरत नहीं है। उपायुक्त द्वारा प्राप्त आवेदनों की यथाशीघ्र एंट्री करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि पोर्टल में एंट्री के समय सभी वीएलई सतर्कता बरतें।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा शिविर में ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने के लिए कर्मचारी रखने और वही पर आवेदक को पावती देने का निर्देश दिया गया है।

“बिचौलियों से सावधान रहें”

शिविर के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उपस्थित लोगों से भी बात की। आवेदकों को उन्होंने बताया कि योजना के तहत आवेदन से लेकर हर प्रक्रिया बिल्कुल निःशुल्क है, बिचौलियों से सावधान रहें, किसी भी स्तर से अवैध राशि की मांग पर निम्न नम्बरों पर शिकायत करें।

  • 8989970456
  • 9304808050
  • 8340698871
  • 7970704662

निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, राँची रवि शंकर मिश्रा भी मौजूद थे।

Related posts

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन को लेकर विचार- विमर्श व व्यवस्था पर कि गयी चर्चा

Manisha Kumari

इंदौर में मासूमों से भीख और चोरी करवा रहे बेरहम गिरोह, ड्रग एडिक्‍ट बनाकर 600 बच्‍चे रेस्‍क्‍यू, कई को भेजा स्‍कूल

Manisha Kumari

रायबरेली : सीआईएफ शारीरिक माप दंड में पकड़ा गया मुन्ना भाई

Manisha Kumari

Leave a Comment