रिपोर्ट : नासिफ खान
खजराना की कोकिला हॉस्पिटल के सामने जो भी वक्फ बोर्ड की जमीन पङी थी। उसको लेकर एम आई एम के कोर कमेटी सदस्य असलम खान ने थाना लसूडिया एसीपी से मुलाकात की असलम खान के साथ सिक्योरिटी शहजाद खान डाक्टर फारूक, तबरेज मंसूरी इन सभी ने मिलकर अपना पक्ष रखा और जो काम चल रहा था। उसे रूकवा दिया, क्योकी उसपे कोर्ट के आदेश उसे रखने के आदेश है। आगे से उसपे कोई काम नही होगा आल इंडिया मजलिस एहत्आदुल मुसलेमीन ने उसको रुकवा दिया क्योकी वह वक्फ बोर्ड की अमानत है.
उसका केस हाई कोर्ट मे चल रहा, जब तक कोर्ट के आदेश न हो जाए, जबतक वहा कोई काम नही होगा कोर कमेटी के सदस्य असलम खान ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए अभार व्यक्त किया।