महिला को मामूली से बात का विरोध करने पर दबंगों द्वारा चप्पलों व लाठी डंडों से पीटे जाने के मामले में एसपी की शिकायत

रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने सरेराह खेत जाते समय मामूली सी बात को लेकर महिला के विरोध करने पर दबंगों ने चप्पलों वाला लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीता है। जिसको लेकर पिता ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 12 अगस्त 2024 दिन सोमवार को समय करीब 2:00 बजे रायबरेली जनपद के खीरो थाना क्षेत्र के रौला गांव की रहने वाली उषा पत्नी शिव शंकर साहू ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दबंग विपक्षी मामूली सी बात को लेकर महिला को गाली गलौच दे रहे थे। तभी महिला ने उसका विरोध किया तो दबंगों ने चप्पलों से व लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर मारा है। महिला ने बताया कि अगर वह दूसरे के घर में ना घुस जाती तो दबंग उसे जान से ही मार देते पीड़िता ने बताया कि मामले का शिकायती पत्र करो थाने में दिया गया था। लेकिन थाने की पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पिता ने सपा को दिए गए शिकायती पत्र में मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। फिरता ने कहा कि अगर मारपीट करने वालों पर कार्यवाही ना हुई तो उसके साथ कोई अनहोनी घटना भी कर सकते हैं।

Other Latest News

Leave a Comment