News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सावन के चौथे सोमवारी पर शिवालयों मैं भक्तों की रही भीड़

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

हिंदू धर्म के पवित्र माह सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हुई थी और 19 अगस्त 2024 को सावन समाप्त हो जाएगा। जिसके बाद भाद्रपद माह की शुरुआत होगी। सावन माह भोलेनाथ का प्रिय माह है, इसलिए इस महीने शिवभक्त देवाधिदेव महादेव की पूजा-अभिषेक करते हैं।

सावन के चौथे सोमवार को कथारा 2 नंबर के शिव मंदिरों में श्रद्धाओं की काफी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व पूजा-अर्चना को श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से शिवालय गुंजयमान हो उठे। सोमवार सुबह पांच बजे से ही भक्तों का मंदिरों में पहुंचना और पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। पंडित जी ने बताया कि शिवालयों में भारी भीड़ रही। मंदिर के बाहर मेले जैसा माहौल रहा। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रसाद वितरित किया गया। कई मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही हाथ में गंगाजल, माला, फूल, बिल्व पत्र, धतूरा, पुष्प लेकर लम्बी कतार में बारी का इंतजार करते दिखाई दिए।

वैसे तो सावन का पूरा महीना ही विशेष होता है, लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है। खासकर अंतिम सावन सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, जो लोग किसी कारण सावन में किसी सोमवार का व्रत नहीं रख पाते, वो अंतिम सावन सोमवार का व्रत जरूर रखते हैं।

Related posts

फुसरो मे मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

Manisha Kumari

मोबाइल की दुकान में लगी भीषण आग,लाखों का सामान जलकर हुआ खाख

Manisha Kumari

सीसीएल सीएमडी ने ढोरी एरिया के विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण

News Desk

Leave a Comment