रायबरेली में एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर भीम आर्मी व भीम युवा संगठन के धरना प्रदर्शन के साथ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने डीएम ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया है और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सोपा है। आपको बता दे कि आज दिनांक 13 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर बछरावां विधानसभा के प्रत्याशी व प्रवक्ता सुशील पासी की अध्यक्षता में सैकड़ो कांग्रेसियों व भीम आर्मी तथा भीम युवा संगठन के लोगों ने जिला अधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचकर अर्जुन पासी की हुई गोली मारकर हत्या के मामले में धरना प्रदर्शन किया है। जानकारी अनुसार बता दे की नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवारिया भुवालपुर सिसनी गांव के रहने अर्जुन पासी पुत्र बेचू लाल को गांव के पास के ही रहने वाले नवीन सिंह व कुछ अन्य साथियों द्वारा नाग पंचमी के दिन विवाद के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसको लेकर पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। वहीं परिवार को न्याय दिलाए जाने के लिए विभिन्न संगठनों व कांग्रेस पार्टी ने जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि मृतक के परिवार को पांच बीघे जमीन एक करोड़ का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, मांगे ना पूरी हुई तो यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।