News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो मे सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मंगलवार को फुसरो शास्त्रीनगर निवासी मनोज सिंह सेल टेक्स के निवास स्थान पर सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में भजन मंडली के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। संगीतमय पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद के वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर राजेंद्र पांडेय ने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है। इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। मनोज सिंह ने कहा कि फुसरो सहित विश्व के कल्याण की भावना से सुन्दर कांड पाठ का कार्यक्रम आयोजन किया गया। पाठ मे उज्जवल पाठक, राजेंद्र पाण्डेय, रमेश शर्मा, मिथलेश ठाकुर, नाल मास्टर करण कुमार,बैजू मास्टर असलम,संत सिंह आदि शामिल रहे। मौके पर कृष्ण कुमार, दिनेश सिंह, रूपेश कुमार, विशाल ठाकुर, नेहा सोनी, खुशबू सिंह, रीना वरणवाल, पुनम वरणवाल, सीमा देवी, मंजीषा देवी, मनोज सिंहा, कौशिक कुमार, विजय कुमार, अमन वरणवाल आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

सीसीएल ढ़ोरी में राजभाषा पखवाड़ा का समापन, प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्‍कृत

News Desk

तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी, टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए

Manisha Kumari

रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई

News Desk

Leave a Comment