रायबरेली : पुराने रंजिश को लेकर युवक ने युवती को पिलाया जहर

योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगातार तमाम योजनाएं लागू की हो मगर जिम्मेदार अधिकारियों के निरंकुश्ता के चलते लगातार महिलाओं का उत्पीड़न बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के ग्राह जनपद रायबरेली- जगतपुर में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। महिला अपराध के मामले में रायबरेली काफी सुर्खियों में रहता है। यहां एक नाबालिक लड़की को कथित रूप से जहर देकर मारने की कोशिश की गई है और तो और दबंग युवक ने लड़की के होंठों में फेवीक्विक डाल दिया ताकि लड़की चिल्ला ना सके। उसके साथ मारपीट भी की गई। लड़की को पहले सीएचसी भेजा गया वहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लड़की के भाई ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

अंकित कुमार यादव पुत्र सुरेश कुमार निवासी पुरे फकीरा पोस्ट टीकर अगाचीपुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीती 13 अगस्त को शाम 7:00 बजे के करीब मेरी छोटी बहन पुष्पा उम्र लगभग 17 साल घर से शौच के लिए जा रही थी। पुराने रंजिश के चलते टीकर अगाचीपुर निवासी एक युवक के द्वारा मेरी बहन के साथ मारपीट वा जहरीला पदार्थ पिला दिया होठों पर फेविक्विक डाल दिया। बहन वहां किसी तरह घर पहुंची।परिजनो को जानकारी होने पर पहुंचाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल पर रेफर किया गया। पीड़ित का भाई लडकी को लेकर जिला अस्पताल में था। इसी वजह से तहरीर देने में समय लग गया। पीड़ित के भाई ने टीकर अगाचीपुर निवासी एक युवक को नाम जद करते हुए जगतपुर थाने में तहरीर दिया।थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया है कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Other Latest News

Leave a Comment