बोकारो जिला परिषद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बोकारो जिला परिषद की बैठक महेंद्र मुंडा के अध्यक्षता में पेटरवार के ओबरा में संपन्न हुई । बैठक में रिपोर्ट पेश करते हुए जिला सचिव पंचानन महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का चर्चा किया । बैठक में डूमरी, बेरमो, गोमिया और बोकारो से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया ।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने बांग्लादेश की घटनाओं पर चिंता जाहिर किया । श्री महमूद ने कहा कि जिस विचारधारा के लोगों ने बांग्लादेश के मुक्ति आंदोलन का विरोध किया था, उसी विचारधारा के लोग वहां के अल्पसंख्यकों पर हमला करने के साथ-साथ देश के मुक्ति आंदोलन के नायकों को भी अपमानित करने का काम कर रहा है ।

बैठक को बेरमो के शाहजहां, पेटरवार के महेंद्र मुंडा, गोमिया के सोमर मांझी, चंद्रपुरा के मोहम्मद इस्लाम, बोकारो के सत्येंद्र कुमार, कसमार के बढन महतो, बालीडीह के मोहम्मद इश्तियाक के अलावा बिरालाल किस्कू ने भी संबोधित किया । बैठक में समीर कुमार हलदार, देवानंद प्रजापति, आनंद मोहन सिंह, अजीत महतो, राज्यपाल महतो, अनवर रफी, शकीरा बानो इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Other Latest News

Leave a Comment