News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो : भाई बहनों के पवित्र त्योहार बेरमो मे धुमधाम से मनाया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो क्षेत्र में सोमवार को भाई- बहन के स्नेह एवं प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया। इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। माथे पर टीका व अक्षत लगाया और मिठाई खिलायी, वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट किया। हालांकि शुभ मुहूर्त के बाद भी लोग त्योहार मनाते रहे। रक्षाबंधन को लेकर दूर-दराज में रहने वाले भाई जहां अपनी बहन के घर आये थे, वहीं बहनें भी भाई को राखी बांधने गयीं। त्योहार को लेकर कोयलांचल में दिन भर चहल पहल रही।

फुसरो में भी मना त्योहार

फुसरो सहित आसपास के क्षेत्रों में रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। जहां बहनों ने भाईयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधकर अपने भाईयों की लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने भी रिश्ते की इस डोर को मजबूत रखने का वचन देकर उपहार भेंट किये। सुबह से ही घरों में रक्षाबंधन के त्योहार की तैयारियां जोरों पर थी। महिलाओं ने घरों पर कई प्रकार के पकवान बनाये थे। इसके अलावा बाजारों से भी कई तरह की मिठाईयां मंगवायी। शुभ मुहूर्त में बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इससे पूर्व घरों में लोग पूजा की. बेरमो क्षेत्र के फुसरो, पिछरी, चलकरी, करगली आदि स्थानों में बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी।

Related posts

कोर्ट का ज्ञानवापी मामले में फैसला करोड़ों हिंदुओं की मन की भावना का फैसला : मंत्री राकेश शुक्ला

Manisha Kumari

मथुरा : गोवर्धन में पत्रकारों के सम्मान में हुआ भव्य अभिनंदन समारोह, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी रहे मुख्य अतिथि

Manisha Kumari

एकल विद्यालय अभियान के आचार्यो की मासिक अभ्यास वर्ग का बैठक सपंन्न

News Desk

Leave a Comment