News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डॉक्टर मौमिता देवनाथ की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बोकारो जिला के गोमियां प्रखंड के नेहरू ग्राउंड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में डॉक्टर मोमिता देवनाथ को श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप गोमियां विधायक शामिल हुए। जानकारी के अनुसार नेहरु हाई स्कूल ग्राउंड में ओपी फाइटर की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मौमिता देवनाथ को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से विधायक डॉ लंबोदर महतो शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। घटना के संबंध में विधायक ने कहा कि यह घटना जघन्य अपराध है। जिन्होंने भी इस घटना को अंजाम दिया है उन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। मौके पर मुखिया तारामणि भोक्ता, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, पंसस सुशीला देवी, वार्ड सदस्य सोनी साहु, यासमीन परवीन, शंभू लाल, समाजसेवी रोहित यादव, राजकुमार यादव, ओमप्रकाश ठाकुर, शीला रानी सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

Related posts

स्क्रैप गोदाम से अवैध स्क्रैप लोड एक ट्रक और एक पिकअप वैन को किया जब्त

Manisha Kumari

रामायंण मे श्रीराम का किरदार करने वाले अरूण गोविल को मेरठ से टिकट और कंगना को मंडी से बीजेपी ने प्रत्यासी घोसित किया, पांचवीं लिस्ट जारी

Manisha Kumari

मध्य प्रदेश में होगी डिफेंस इनोवेशन एंड डेवलपमेंट विंग की स्थापना, बनेगी एआई लैब

News Desk

Leave a Comment