News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो अनुमंडल के सभी क्षेत्रों में बंद का दिखा भरपूर असर

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आरक्षण बचाओ समिति द्वारा बुलाये गये भारत बंद के अवहान पर बुधवार को बेरमो अनुमंडल के हर क्षेत्र में बंद का व्यापक व भरपूर असर देखने को मिला। ज्ञात हो कि इस बंद के समर्थन में कुछ राजनीतिक पार्टियों को छोड़ बाकी सभी पार्टियों ने भाग व समर्थन किया। यहां तक कि राज्य के सत्ताधारी पार्टी झामुमो ने भी इस बंद का समर्थन करते हुए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बंद करवाने सड़कों पर उतरे। बुधवार को अहले सुबह से ही बेरमो अनुमंडल मे बंद का असर दिखने लगा था। बंद समर्थक सुबह सुबह ही विभिन्न चौक चौराहों व मार्गो को अवरुद्ध करना शुरू कर दिया था। बंद को देखते हुए स्कूल, काॅलेज, बैंक आदि पुर्व से ही छुट्टी घोषित कर दी थी। वही बेरमो अनुमंडल के लगभग सभी छोटी बड़ी बाजारे सुबह से खुली ही नही। इतना ही नहीं क्षेत्र के लगभग पेट्रोल पंप भी बंद देखे गये। प्रति दिन जिन सड़कों पर हजारों कोयला ढुलाई मे लगे वाहन दौड़ते नजर आते हैं आज वह सभी वाहन भी सड़कों से गायब थी यानी कोल ट्रांसपोर्टिंग भी पुरी तरह बंद रही।

वही अगर यात्री बसों और छोटी बड़ी वाहनों की बात करे तो एकादुक्का छोटी वाहनों जैसे आॅटो मोटरसाइकिल आदि के अलावे बेरमो अनुमंडल के किसी भी बस स्टैंड से एक भी बस नही चली। हालाकि अधिकांश यात्रियों को इस बंद की जानकारी थी मगर लोग जो जानकारी के अभाव में यात्रा करने की जोखिम उठाई उन्हें आज बंदी के कारण खासा परेशानियों का सामना करते देखा गया। वही आज अहले सुबह से ही बंद समर्थक विभिन्न चौक चौराहों जैसे गोमिया चौक, कथारा चौक, जरिडीह मोड़, फुसरो आदि जगहों को जाम कर दिया था जिस कारण गोमिया – फुसरो मार्ग, गोमिया – हजारीबाग मार्ग, गोमिया – पेटरवार मार्ग, गोमिया – फुसरो मार्ग, फुसरो जैनामोड मार्ग, तथा फुसरो – डुमरी मार्ग पर यातायात पुरी तरह से बंद रहा। ज्ञात हो कि यह बंदी अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण में उप वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ बुलाई गई थी। वही बंद के दौरान शांति और व्यवस्था बहाल रखने के लिए बेरमो अनुमंडल के हर थाना अलर्ट मोड पर नजर आये। भारी संख्या में पुलिस बल की जगह जगह तैनाती की गई थी।

हर चौक चौराहों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ लगातार पुलिस गश्ती जारी थी। समाचार लिखे जाने तक बेरमो अनुमंडल के किसी भी क्षेत्र से बंद दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी नही मिली थी। कुल मिलाकर दुसरे शब्दों में कहे तो आज के भारत बंद का बेरमो अनुमंडल मे भरपूर असर देखने को मिला यानी आज का बंद बेरमो अनुमंडल से सफल कहा जाये तो शायद गलत नहीं होगा।

Related posts

सर्विलांस टीम व एस ओ जी टीम के द्वारा 14 लाख के गुम हुए कुल 101 मोबाइल किए बरामद

Manisha Kumari

2 घरों में लगी भीषण आग में कई परिवार बेघर, मौके पर नही पहुचीं फायर ब्रिगेड

Manisha Kumari

Rajgarh : थाना कालीपीठ पुलिस की बडी कार्यवाही, कालीपीठ में हुई लूट का किया पर्दाफाश

Manisha Kumari

Leave a Comment