जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के 9वें महाधिवेशन में टेट व्यवसाय से जुड़े लगभग 1200 लोगों ने लिया हिस्सा
संगठन की मजबूती व सामाजिक कामों में भागीदारी का भी लिया गया संकत्य
बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की ओर से फुसरो स्थित अवध विवाह मंडप में गुरुवार को 9वें महाधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अनूप कुमार सिन्हा ने किया। महाधिवेशन में बोकारों जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानो के टेंट व्यवसाय से जुड़े लगभग 1200 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कोडरमा, देवधर, गिरिडीह, धनबाद, चाईचासा, रांची, दुमका आदि जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि झारखंड टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर की। कार्यक्रम के दौरान दो टेंट व्यवसायी सपन ओझा व रामनाथ यादव को संगठन के प्रति बेहतर काम करने के लिए उत्कृष्ट पदाधिकारी का सम्मान दिया गया। उपस्थित सभी टेंट संचालकों ने एक स्वर में संगठन की मजबूती के साथ साथ सामाजिक कामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि झारखंड टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा ने कहा कि एसोसिएशन हमेशा से जागरूक रहकर देश व क्षेत्र के लिए कार्य करने में अपनी भूमिका अदा करता है। कहा कि समाज की एकजुटता के लिए युवाओं को आगे आना होगा और प्रबुद्धजनों के आशीर्वाद से एसोसिएशन को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य करने होंगे। हम लोगों के बीच इवेंट बिचौलियों का काम कर रहा है। हमलोग अगर अपने आप में एकता नहीं बनाएंगे, तो वह दिन दूर नहीं जब हमलोग किसी के अंदर मजदूर बनकर काम करने को विवश होंगे। पेटी कांटेक्ट में काम करके वैसे इवेंट्स को हमलोग बढ़ावा देने का काम करते हैं उसे पर रोक लगाने का काम करें।
विशिष्ठ अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि 25 अगस्त को संगठन के कार्यालय का शिलान्यास किया जाएगा। कहा कि डेकोरेटर का व्यापार धीरे-धीरे सीमित होते जा रहा है। टेंट हाउस एवं डेकोरेटर घर की खुशियों को चार चांद लगाते हैं। छोटे टेंट वाले का कार्य सीमित होते जा रहा है, बेरभो विधानसभा में डेकोरेटर से घरेलू लगाव एवं जुड़ाव रहता है। उन्होंने घोषणा की एसोसिएशन का अपना बैंक्विट हाल एवं मैरिज हॉल हो। रोजगार को छोटे व्यवसायीयो से बराबर बढ़ाने का कार्य करें नीचे वाले लोगों का काम देने से काम चलेगा।

बोकारो जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि जिला के तमाम टेंट वालों के हित में संगठन मजबूती से खड़ा रहेगा। कहा कि एसोसिएशन रक्तदान, नेत्र जांच, चिकित्सा शिविर सहित सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रही है। बोकारो जिला के 1200 सदस्य संगठन में बढ़-चढ़कर योगदान निभा रहे हैं। कहा कि संगठन में शहरी व ग्रामीण सभी क्षेत्र से लोग जुड़े हुए हैं। कहा के अब वह दिन दूर नहीं जब संगठन का अपना खुद का एक कार्यालय होगा। कहा कि जो लोग अब तक अपना सदस्य शुल्क जमा नहीं किए हैं वह सदस्यता शुल्क जमा कर दे। इसके पूर्व एसोसिएशन के लोगों ने मुख्य अतिथि को पुराना वीडियो ऑफिस से स्वागत कर रैली लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष समरेश कुमार, संयोजक लखेश्वर प्रसाद महतो, कामता प्रसाद, तारकेश्वर नाथ ओझा, राजेश भारती, मनोज कुमार सिंह, सत्येंद्र शर्मा, अभय सिंह, अच्छेवर गुप्ता, नेमचंद गोप, बसंत कुमार जायसवाल, मदन कुमार, बैजू मालाकार, द्वारिका प्रसाद तिवारी, वीके गॉधी, पुरुषोतम कुमार रंजन, विनय महतो, बेनी महतो, मुकेश कुमार सिंह, भोला महतो, प्रेम रवानी, गणेश श्रवण कुमार, अजीत कुमार सिन्हा, दिनेश सिंह चौधरी, सोनू गोस्वामी, सुदर्शन गोप, आशुतोष कुमार, बादल महतो, मिथिलेश कुमार सिंह, मनोज केटर, पिंटु नायक, संतोष महतो, संतोष कुमार, कार्तिक रविदास, कुंदन, मिथलेश, अमरीक, नरेश, कुलदीप, उसमान, राजेश, भोला आदि लोगो का रहा।