रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अपने विकास कार्यों को रफ्तार देते हुए जारीडीह प्रखंड में दो योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास विधिवत पूजा कर, नारियल फोड कर किया। इसमें जैना पंचायत में जैनामोड फोरलेन चौक से बाबा तिलका माँझी चौक तक दोनो तरफ पेवर ब्लॉक का कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य लगभग 84 लाख रुपए के लागत से पूर्ण होगा। इसके अलावा डीएमएफटी मद से स्वीकृत कस्तुरबा गांधी विधालय में अतिरिक्त कमरा का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य 1 लाख 55 हजार रुपए की लागत से पूर्ण होगा। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि यह दोनो योजना जरूरत के अनुसार लोगों की मांग पर दिया गया है। इन योजनाओं से जनता को सहूलियत होगी और क्षेत्र का विकास होगा। कहा कि आगामी कुछ समय बाद विधानसभा का चुनाव है। इसमें जो भी विधायक जीत कर आते है उनसे अपनी समस्याओं को रखने का काम करे। कभी भी जाति, धर्म और समुदाय देखकर अपना वोट ना दे बल्कि उम्मीदवार देखकर अपना मत दे। अपने विधायक से अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताने का काम करे। कहा कि सम्पूर्ण बेरमो विधानसभा का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, जैना मुखिया आनंद महतो, बारु मुखिया अवध रजवार, जरीडीह कांग्रेस प्रभारी उत्तम सिंह, निजी सचिव बिनोद कुमार महतो, राजेश कुमार सिंह, आयुष माथुर, सनत मिश्रा, राजू तिवारी, विजयमल सिंह, सुबोध मिश्रा, रामबिलाश प्रजापति, अजय किस्कू, रमेश हांसदा, तिलु महतो, मुकुंद केवट, कन्हैया कुमार, अविनाश माधव, बलराम तिवारी आदि उपस्थित थे।