News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोमिया स्किल डेवपलमेंट सेंटर में उद्यमिता-सह कौशल विकास कार्यक्रम का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के स्थानीय कार्यालय एम.एस.एम.ई.- विकास कार्यालय, रांची द्वारा गोमिया स्किल डेवपलमेंट सेंटर, गोमिया में कंप्युटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग एवं मैटेनेन्स पर आधारित उद्यमिता-सह कौशल विकास कार्यक्रम का उ‌द्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बोकारो जिले के स्थानीय उ‌द्यमियों तथा भावी उद्यमियों को कंप्युटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग एवं मेंटेनेन्स के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण एवं जानकारी देना है। उक्त कार्यक्रम में 25 प्रतिभागियों को आगामी दिनांक 03 अक्तूबर, 2024 तक विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। गौरव, सहायक निदेशक, एम.एस.एम.ई. विकास कार्यालय, रांची ने कार्यक्रम में स्वागत संबोधन एवं मंच संचालन किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण के दौरान योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उचित जवाब दिया, साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को मन लगाकर कंप्युटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग एवं मेंटेनेन्स के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

युनियन बैंक ऑफ इंडिया, हजारीबाग के अधिकारियों विकास कुमार एवं रवि रंजन, ने सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं के तहत उपलब्ध ऋण सुविधाओं के बारे में, आवेदन की प्रक्रिया, सब्सिडी आदि के बारे में बताया एवं लोगों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उद्यम शुरू करने के लिए वित्तिय सहायता के लिए बैंक शाखा से संपर्क करने एवं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिभागियों को सुमित कुमार, ब्लॉक कोर्डिनेटर, एमएमएलकेयुविबी, गोमिया एवं महेश स्वर्णकार, विलेज कोर्डिनेटर, गोमिया ने झारखंड सरकार द्वारा एमएसएमई उ‌द्यमियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। छोटी कुमार साव, प्रभारी, गोमिया स्किल डेवपलमेंट सेंटर, गोमिया ने सभी प्रतिभागियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में एम.एस.एम.ई. विकास कार्यालय, रांची के प्रभात कुमार, एमटीएस ने सहयोग किया। गौरव, सहायक निदेशक ने उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

थाना टी टी नगर पुलिस ने किया अन्धे कत्ल का खुलासा

Manisha Kumari

पिट्स मॉडर्नस्कूल : प्रभावी शिक्षण और सीखने के परिणामों पर कार्यशाला

PRIYA SINGH

कार्यकर्ता के मेहनत बेरमो विधानसभा में जीत के अंतराल को बढ़ाने पर जोड़ : अजय

News Desk

Leave a Comment