डैफोडिल्स एकाडेमी,करकेंद में सुमन घोष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में शिक्षक सम्मान समारोह पर बिशेष चर्चा हुई। बैठक में सुमन घोष ने उपस्थित सभी को यह जानकारी दिए कि आगामी 15th September को धनबाद टाउन हॉल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विधालय के शिक्षको को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संजय चौबे कर रहे थे। उन्होने सभी से यह अपील किए की इस सम्मान समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए अधिक से अधिक शिक्षको की उपस्थिति पर विचार करें एवं 15th September को अपने अपने विधालय के शिक्षको के साथ पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए । कार्यक्रम में तापस बनर्जी, बिजय महतो, विशाल चौधुरी, डी. के घोष, हरेन्द्र चौधरी, सुनील पाण्डे, सुकांत भट्टाचार्य, विनोद रेस्तोगी ने अपना अपना विचार रखे।
previous post