News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गिरिडीह : झारखंड खेलो प्रतियोगिता में दो गुट आपस मे भिड़े, प्रशासन आने के बाद मामला हुआ शांत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गावां खेल मैदान में खेलो झारखंड प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन किया गया। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में कई खेल कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। कब्बडी की प्रतियोगिता में खेलने के क्रम में प्लस टू उच्च विद्यालय गावां व उउवि बिरने की टीम के बीच खेलने के क्रम में झड़प हो गई। दोनो टीम आपस मे हाथापाई करने लगे। सूचना पर गावां थानां पुलिस खेल मैदान पहुँची। इसके बाद खेल को सम्पन्न कराया गया। प्रतियोगिता के दौरान मंझने की एक मवि कन्या हिंदी की छात्रा भी कबड्डी खेलने के दौरान गिरने से चोटिल हो गई। जिसका इलाज सीएचसी गावां में करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।

मौके पर बीईईओ तितुलाल मंडल, बीपीओ गंगाधर पांडेय, अनिल कुमार, डॉ अभिषेक आनन्द, राजू पांडेय, मुनील कुमार, विशाल कुमार, संतोष सिन्हा, अजय कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थे। मामले में बीईईओ तितुलाल मण्डल ने कहा कि गावां बिरने टीम में कबड्डी खेलने दौरान आपस मे झड़प हुई थी। जिसे प्रशासन की मदद से सलटा लिया गया है। वहीं पुरस्कार वितरण के साथ ही खेल का समापन किया गया।

Related posts

मुस्लिम व्यक्ति ने पुजारी बनकर 6 माह तक किया छल, आधार कार्ड से हुआ भंडाफोड़

News Desk

पुलिस वारंट तामील करने गई… ग्रामीणों ने घेरकर किया पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल, एक आरोपी गिरफ्तार

News Desk

ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा सम्पन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment