News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मुख्यमंत्री से चलकरी में विद्युत सबस्टेशन निर्माण कराने का किया मांग : काशीनाथ केवट

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

झामुमो के वरीय नेता काशीनाथ केवट ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र प्रेषित कर चलकरी में 100 केवी का एक विद्युत सबस्टेशन निर्माण कराने की मांग की है। कहा कि इससे पेटरवार प्रखंड के चलकरी पंचायत समेत अनेकों पंचायतों में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि कथारा सबस्टेशन से चलकरी समेत गांवों की दूरी 35 किलोमीटर से भी ज्यादा है। लंबी दूरी के चलते ब्रेकडाउन के दौरान कथारा से असनापानी, खेतको जरीडीह और चलकरी झुन्झको बोरवापानी तक 35 किलोमीटर की लाइन चेक करने में कई घंटे लग जाते हैं। जिस कारण गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। जिसके कारण दर्जनों गांव में बिजली की समस्या विकराल हो गई है। गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को आए दिन होने वाली लो वोल्टेज, ब्रेकडाउन, तार टूटने की समस्या के कारण सही ढंग से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती है। चलकरी समेत अनेकों गाँवों में बिजली की आंख मिचौली से लोग त्रस्त हैं। बार बार बिजली चली जाती है और घंटों नदारद हो जाती है। उन्होंने कहा कि वर्षों पहले डाले गए विद्युत तार जर्जर हो चुके हैं। जिससे बरसात और अधिक गर्मी के दौरान तार टूट जाते हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। इसे सुधारने में दिन दिन भर समय लग जाता है। कहा कि चलकरी में एक विद्युत सबस्टेशन बन जाने से दर्जनों गांव के उपभोक्ताओं को बिजली सही ढंग से आपूर्ति हो सकेगी। किसी तरह की खराबी होने पर पाँच सात किलोमीटर की परिधि के अंदर एक घंटे में लाइन चेक कर चालू किया जा सकता है।

Related posts

अज्ञात कारणों से राजघाट के पास गेंहू के खेतों में लगी आग, कई बीघे फसल जलकर राख

Manisha Kumari

अखाद्य रंग मिलाकर असुरक्षित सौंफ तैयार करने वाले व्यापारी के विरुद्ध हुई एफआईआर दर्ज

Manisha Kumari

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश नेतृत्व द्वारा निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्री रामदेव पाल जी को रायबरेली लोकसभा का संयोजक बनाया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment