News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गिरिडीह में एफसीआई गोदाम के ठेकेदार के घर पर सीबीआई की दबिश, एजेंसी ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह में सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। एफसीआई से जुडे़ ठेकेदार के ठिकानों पर छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने गिरिडीह में एफसीआई से जुड़े ठेकेदार रामजी पांडे के घर और गोदाम में छापेमारी की है। बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम रामजी पांडे के शास्त्री नगर स्थित घर पर और सरिया स्थित गोदाम पर पहुंची और तलाशी ले रही है। वहीं सीबीआई की एक टीम गिरिडीह के पांडेयडीह स्थित एफसीआई गोदाम संचालक संजय शर्मा के घर की तलाशी ले रही है। छापेमारी के दौरा भारी नकदी और कई दस्तावेजों की बरामदगी की सूचना मिल रही है। सीबीआई ने नोट गिनने की मशीन भी मंगवायी है। मिली जानकारी के अनुसार, अनाज घोटाले को लेकर यह छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Triple E Mosquito Virus : अमेरिका में तेजी से फैलता Triple E Virus, ले चुका है एक व्यक्ति की जान, जानें इसके लक्षण

फर्जी कागजात के आधार पर 16 हजार टन अनाज की निकासी और कालाबाजारी का आरोप

गिरिडीह जिले के सरिया में एफसीआई के गोदाम संचालन का ठेका लंबे समय से रामजी पांडे के पास था। आरोप है कि रामजी पांडे ने गोदाम से 16 हजार टन से भी ज्यादा अनाज की फर्जी कागजात के आधार पर निकासी की और उसकी कालाबाजारी की है। इससे निगम को करोड़ों रुपए की चपत लगी है। एफसीआई ने सरिया में दस हजार टन क्षमता का गोदाम शास्त्रीनगर गिरिडीह में रहने वाले रामजी पांडे से किराये पर लिया था। इसके संचालन की जिम्मेदारी भी उन्हें ही दी गई थी। अनाज की हेराफेरी और कालाबाजारी का यह मामला एफसीआई की एक टीम द्वारा गोदामों के निरीक्षण के दौरान पकड़ में आया था। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि जनवितरण प्रणाली के तहत वितरण के लिए रखा गया हजारों टन अनाज फर्जी कागजात के आधार पर निकाला गया। इसके बाद एफसीआई ने इसकी जांच सीबीआई से कराने का निवेदन किया था। शुरुआती जांच के दौरान यह जानकारी सामने आयी थी कि एफसीआई के गोदामों से निकाला गया अनाज बंगाल के राइस मिलों में पहुंचाया गया और फिर पॉलिश कर उसे बाजार में बेच दिया गया। इसमें जेएसएफसी (झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन) के कुछ अफसरों की भी मिलीभगत की आशंका है।

Related posts

बरकट्ठा : हर्षोल्लास से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्योहार

News Desk

रांची : डॉ बिशेश्वरन बी ने रांची करमटोली स्थित रांची प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन कर अस्थमा के बारे में दी जानकारी

News Desk

रांची : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लगाए गए शिविरों का निरीक्षण

News Desk

Leave a Comment