News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गिरिडीह : बिजली तार की चपेट में आने से महिला की मौत

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बांध पंचायत के भावनपुर गाँव में करेंट के चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत। मृतक की पहचान जेठू मरांडी की पत्नी 39 वर्षिय बड़की देवी के रूप में किया गया है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि घर के कुछ दूर पर बड़की देवी एक पेड़ पर पत्ता तोड़ने गई थी। इसी दौरान पेड़ के पास से बिजली का तार गुजर हुआ था। महिला को पता नही चला कि पेड़ में तार है, जिसके सम्पर्क में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जब आस पास के लोगों ने महिला को गिरा हुआ देखा तो गाँव मे हो हल्ला मचा गया, तब तक महिला की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पीरटांड़ थाना प्रभारी गौतम कुमार घटना स्थल पर पहुँचे और शव को जप्त कर थाना ले आया गया। कागजी करवाई के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Related posts

राहे प्रखंड के जन सहायता शिविर में उमड़ी भीड़, हजारों लोगों ने अपनी समस्याओं के संबंध में दिया आवेदन

News Desk

ससुराल आए युवक की हुई धारधार हथियार से हत्या, घटना का रहस्य बरकरार

PRIYA SINGH

इटावा : लापता अरविंद गुर्जर का शव मिला

News Desk

Leave a Comment