News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो : 26 सितंबर को ढोरी जीएम कार्यालय में होगा विशाल धरना प्रदर्शन : रवींद्र

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर कोयला कर्मचारियों की 17 सूत्री मांगों को लेकर पर पूरे कोल इंडिया स्तर कोल इंडिया के सभी अनुषंगी इकाई पर 1 सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक द्वार सभा संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उसी निमित गुरुवार को सीसीएल कोकसं ढोरी क्षेत्र द्वारा एसडीओसीएम परियोजना कल्याणी वर्क शॉप पर कोयला कर्मियों के बीच श्रमिक जनजागरण कार्यक्रम कर आंदोलन की रुपरेखा तैयार कर द्वार सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता तथा संचालन कल्याणी सचिव राजेश कुमार पासवान ने किया। द्वार सभा में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप तथा क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह, बोकारो जिला संगठन मंत्री संत सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं श्री मिश्रा ने कहा कि आज हमलोग कोयला कर्मियों की 17 सूत्री जायज मांगों को लेकर पीट मीटिंग कर रहे हैं। कहा कि एनसीडब्ल्यूए- 11 वां वेतन समझौता की मंजूर मांगों को संपूर्ण रूप से अविलंब लागू किया जाए, सभी अनुषांगिक कंपनी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण एवं पर्याप्त पारा मेडिकल स्टाफ की भर्ती कंपनी के अस्पताल में पर्याप्त मात्राएं में दवाएं कैडर स्कीम में संसोधन, कोल इंडिया में कार्यरत महिला सशक्तिकरण हेतु सभी अनुसांगिक कंपनी में कमेटी गठन भूमि अधिग्रहण के मुआवजा में बढ़ोतरी कर भू-आश्रित को पदस्थ करने में गड़बड़ियों में संशोधन रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट धारक माइनिंग संवर्ग गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग में पदोन्नति हेतु पॉलिसी में आवश्यक संशोधन आदि विषयों को लेकर संगठन की ओर से 1 सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक द्वार सभा एवं 26 सितंबर 2024 को महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन साथ ही 30 सितंबर 2024 को दरभंगा हाउस रांची मुख्यालय स्थित मुख्य द्वार पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आवाहन पर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा किया जाएगा। कहा आज हमलोग कोयला कर्मचारियों को जगाने आए हैं कि आप सभी 26 सितंबर 2024 को महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी तथा 30 सितंबर रांची मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कामगार भाग ले कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें। ताकि प्रबंधन को घुटने टेकना पड़े। क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज सीसीएल सीकेएस ढोरी द्वारा कोयला कर्मचारियों के मुख्य मांगों को लेकर आज हम सभी द्वार सभा कर रहे है फिर चाहे कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीएफ में हुए बड़े पैमाने पर लगभग 7.26 करोड़ का जो घोटाला हुआ है जिसकी सीबीआई जाँच हो, कोल उद्योग में कार्यरत मजदूरों को दुर्घटना होने पर सिंगरेनी कंपनी के तर्ज पर स्थाई मजदूर को एक करोड़ 15 लाख एवं ठेका मजदूरों को 40 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस लागू किया जाए। क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप ने कहा कि ठेका श्रमिकों के जायज मांगों पर कोल इंडिया प्रबंधन कुठाराघात कर रही है।

उक्त मौके पर नुनुचंद महतो, शहनवाज़ खान, बुधन प्रसाद नोनिया, प्रकाश चन्द्र मंडल, अजय सिंह, भुनेश्वर, भोला राम, लखन प्रसाद बाउरी, गणपत, विजय, मिथलेश चौहान, रेवतलाल, अरविंद ठाकुर, कुंडा सिंह, जमुना नोनिया, गणपत, कोमल, रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा, बढ़न लोहार, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार गौतम, फुलचंद किस्कू, प्रतोष कुमार रॉय, शरद कुमार, संदीप उरांव, जीवन लाल रजक, बीरू मिश्रा, मनोज कुमार, शंकर दास, भोला राम, गीता देवी, शम्पा देवी, रतनी देवी, रानी देवी, रतनी देवी, सुमित्रा देवी, पारो देवी, वैशाली देवी आदि उपस्थित थे।

Related posts

अमेठी : जगदीशपुर सीएचसी में पत्रकार से मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग

PRIYA SINGH

डीएम-एसपी ने तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं

Manisha Kumari

सेतु निर्माण के लिए बंद की गई सड़क को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने खुलवाया

Manisha Kumari

Leave a Comment