रिपोर्ट : अविनाश कुमार
आदर्श उच्च विद्यालय पिछरी में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में कई फलदार पौधा लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से आप सभी को शिक्षक दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक धनेश कुमार महतो, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष बिक्की महतो सहीत सभी शिक्षक शिक्षका गण- संजय कुमार मिश्रा, नमिता कुमारी,राजन जी, बैजनाथ प्रसाद, प्रकाश मिश्रा, संजु कुमारी, अमित कुमार, शिल्पा कुमारी, धनंजय कुमार, स्कूल के छात्रा- प्रीति कुमारी, आरती कुमारी, काजल कुमारी, माया कुमारी, राजनंदनी कुमारी, आरजू प्रवीण, ममता कुमारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक धनेश कुमार महतो ने कहा की आज के दिनचर्या में पॉल्यूशन काफी हद तक बढ़ गया है। इसको भी हम वृक्षारोपण कर के नियंत्रण में रख सकते है, इसलिए सभी से अनुरोध है कि साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और अच्छे से संरक्षण करे और पर्यावरण को सही रखे, साथ ही झामुमो नेता बिक्की महतो ने कहा की -प्रकृति की सुरक्षा जरूरी है और सभी लोगो की नैतिक जीमेवारी बनती है कि कम से कम एक वृक्ष का रोपण जरूर करे और प्रकृति की रक्षा करे यदि एक वृक्ष का रोपण करते है तो उसके अनेकों अनेक फायदे वृक्ष देते है शुद्ध ऑक्सीजन स्वच्छ वातावण और जैसे।