News Nation Bharat
झारखंडराज्य

के बी कॉलेज बेरमो पुरुष और महिला दोनो वर्ग मे चैंपियन, ऑल ओवर चैम्पियन का खिताब

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

आज 06 सितंबर 2024 को के बी कॉलेज बेरमो की मेजबानी मे एकदिवसीय BBMKU इंटर कॉलेज ताईक्वांडो टूर्नामेंट प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता मे शुरु किया गया।

उद्घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य बी एस सिटी कॉलेज बोकारो के प्राचार्या डॉ उमा मागेश्वरी, प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, पूर्व प्राचार्य डॉ बी एन रजवार, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा साजन भारती, डा अरुण कुमार रॉय महतो ने संयुक्त रुप से किया ।

मुख्य अतिथि डा उमा मागेस्वरी ने उद्घाटन समारोह मे कहा कि खेलों मे अनुशासन का महत्त्व है। उन्होंने प्रतिभागियों को न केवल टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान केंद्रित करने, बल्कि अपने विरोधियों के प्रति खेल भावना और सम्मान दिखाने के लिऐ भी प्रोत्साहित किया।

अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा खेल के माध्यम से प्रतिभाओं की पहचान किया जा रहा है व युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने खेल शुरू होने से पूर्व शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे अपने प्रदर्शन से अपने अपने महाविद्यालय का नाम गौरांवित करें।

प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा खेल वर्तमान समय मे रोजगारपरक बनती जा रही है अतः खेल के माध्यम से कैरियर भी बनाया जा सकता है। जीवन में खेल का बहुत महत्व है।

डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क निवास करती है। खेल स्वस्थ शरीर निर्माण के लिए जरूरी है।

डा साजन भारती ने कहा हार जीत से कहीं अधिक खेल भावना महत्वपूर्ण है। खिलाड़ी को अपने खेल भावना पर ध्यान केंद्रित करना ही महत्वपूर्ण है।

ताईक्वांडो टूर्नामेंट पुरुष व महिला वर्ग मे भाग लेने वाले कॉलेज के नाम

पुरुष वर्ग, कॉलेज नाम

आर एस पी कॉलेज झरिया, पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज बोकारो, के बी कॉलेज बेरमो, गुरुनानक कॉलेज धनबाद, बी एस के कॉलेज मैथन, कटरासगढ कॉलेज, पी जी विभाग बी बी एम के यू, शिबू सोरेन कोलेज टुंडी

महिला वर्ग, कॉलेज का नाम

बोकारो स्टील सिटी कॉलेज बोकारो, बी एस एस कॉलेज धनबाद, के बी कॉलेज बेरमो, पी के रॉय कॉलेज धनबाद, पी जी विभाग बी बी एम के यू

के बी कॉलेज बेरमो को एक गोल्ड, चार सिल्वर, तीन ब्रॉन्ज अर्थात् कुल 36 प्वाइंट मिले।

पी के रॉय कॉलेज धनबाद रनर के रूप में रहे। पी के रॉय कॉलेज धनबाद को तीन गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज अर्थात कुल 29 प्वाइंट मिले।

विजेता टीम, के बी कॉलेज बेरमो रही जिसे आल ओवर चैम्पियन घोषित किया गया। रनर टीम पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद रही।

आज के ताईक्वांडो टूर्नामेंट मे सफल टीमों को पुरस्कार देने पूर्व प्राचार्य के बी कॉलेज बेरमो डॉ बी एन रजवार उपस्थित रहे। उन्होने कहा ताईकवांडो श्रेष्ठतम फिटनेस गेम है। यह खिलाड़ियों मे आत्मरक्षा के साथ आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देता है। टूर्नामेंट विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।

मंच संचालन डा नीला पूर्णीमा तिर्की और धन्यवाद ज्ञापन प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने किया।

मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, खेल इंचार्ज डा साजन भारती, डा अरूण कुमार रॉय महतो, बी टी पी एस संध्याकालीन कॉलेज के प्राचार्य डा गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा मधूरा केरकेट्टा, डा वासूदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, डा बेरा, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, रविंद कुमार दास, सदन राम, मो साजिद, नंदलाल राम, रवि कुमार यादविंदु, दीपक कुमार राय, हरिश नाग, शिव चंद्र झा, काजल, करिश्मा, संजय, भगन घासी, कलावती देवी, सुषारी देवी, आशा देवी, पुरषोत्तम चौधरी, संतोष राम, राजेश्वर सिंह आदि कॉलेज परिवार की एवम बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related posts

रायबरेली : बेकाबू कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर

Manisha Kumari

बेरमो स्टेशन में जरूरतमंदो के बीच कपड़े व भोजन वितरण

Manisha Kumari

रांची : जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के दयानंद प्रेक्षागृह में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘इंद्रधनुष-2024’ ने बिखेरा आज़ादी का तरंग

News Desk

Leave a Comment