News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जरीडीह मे भाजपा प्रखंड स्तरीय कार्यसमिति कार्यक्रम सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ मे बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटूल के आवसीय कार्यालय मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटूल सहित उपस्थित लोगो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडे ने कहा कि कार्य समिति के बैठक के बाद सभी लोग संगठन को मजबूत करने को लेकर अपने-अपने गांव पंचायत में बैठक करेंगे जिस की संगठन मजबूत हो सके। बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि पार्टी के द्वारा जो भी निर्देश होता है। उसे हम सभी कार्यकर्ता मिलकर पालन करेंगे और बूथ स्तर तक बैठक कर पन्ना प्रमुख के साथ बैठक करके संगठन के कार्यों को समय पर पूरा करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें। आगामी विधानसभा चुनाव में बेरमो विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी को हर हाल में जीत दिलाना है। कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक बताने का भी कार्य हम सभी कार्यकर्ता को मिलकर करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जरीडीह मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने किया। मौके पर मुख्य रूप से बेरमो विधानसभा के चुनाव प्रभारी प्रदीप साहू, जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, मंडल प्रभारी देवी दास, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह, एससी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता शंकर रजक, भाजायुमो के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, विधानसभा विस्तारक सुखेन मंडल, जिला मंत्री सुभाष महतो, वासुदेव मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, बलराम रवानी, मुखिया आनंद बेसरा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

खास-ढ़ोरी मे दामोदर नदी तट पर गंगा दशहरा नदी पूजन कार्यक्रम संपन्न

News Desk

दारू के लिए 100 रुपये न मिलने पर दबंग ने चचेरे भाई पर कढ़ाई का गर्म तेल डाला, 2 लोग झुलसे

Manisha Kumari

विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति की बैठक करगली मे संपन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment