News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

इंदौर : आजाद नगर में उतरी एआइएमआइएम की टीम ने वक्फ अमेंडमेंट बिल का किया विरोध

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आजाद नगर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने वक्फ बिल को लेकर डोर टू डोर मुस्लिम समाज को जागृत किया और हाथों-हाथ बिल के विरोध में जेपीसी द्वारा मांगी गई राय को लेकर उसकी मुखालिफत में बारकोड स्कैन कर घर-घर से ई मेल करवाए गए। मध्य प्रदेश मजलिस कोर कमेटी के मेंबर असलम खान के नेतृत्व में पूरे आजाद नगर के मदीना नगर, मीना पैलेस, मथुरा कॉलोनी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से इंदौर शहर महासचिव शेख शहजाद, मजलिस के वरिष्ठ डॉक्टर फारुख शेख, रफीक अंसारी और मजलिस के तमाम साथी इस अभियान में शामिल रहे। मजलिस लगातार वक्फ बोर्ड के बिल को लेकर विरोध में है और आगे भी इसका लगातार विरोध किया जाएगा। मजलिस की मांग है कि इस बिल को सरकार द्वारा वापस लिया जाए ये बिल। हमारी धार्मिक आस्था और शरीयत में दखल अंदाजी है। इस बिल के माध्यम से मुस्लिम समाज के बुनियादी हुकूक का हनन होता है।

Related posts

रांची में झारखंड भर के पंचायतों के सैकड़ों मुखियाओं की ग्राम संसद बैठी, कई स्तरीय सुझाव सरकार को दिए गए

Manisha Kumari

अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध इंदौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही….

Manisha Kumari

यूपी में 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

News Desk

Leave a Comment