News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बांधडीह उत्तरी में सरकार आपके द्वार में 1074 आवेदन पड़े, 300 का निष्पादन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

जरीडीह के बांधडीह उत्तरी पंचायत सचिवालय में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भीड़ उमड़ी। इस दौरान विभिन्न विभाग के स्टॉल में कुल 1074 आवेदन जमा हुए। 300 आवेदन का निष्पादन किया गया। हेल्प डेस्क के बैनर के समीप कोई कर्मी नहीं होने पर पंसस कविशरण कुमार ने बैनर को हटा दिया व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में आनाकानी करने पर फटकार लगाया।

इस दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन के 17, मंईयां सम्मान योजना के 37, बिजली समस्या के 8, सर्वजन पेंशन योजना के 41, अबुआ आवास योजना के 521, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 8, बिरसा सिंचाई कूप योजना के 4, बिरसा हरित ग्राम योजना के 13, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 81, पोषण के 81, किसान क्रेडिट कार्ड के 20, हरा कार्ड 22, आयुष्मान कार्ड 15, राजस्व अभिलेखों का संशोधन 6, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 6, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 8, राशन कार्ड संशोधन के 28, आधार कार्ड संशोधन के 2, जन्म प्रमाण पत्र के 2, मृत्यु प्रमाण पत्र के 4, आवासीय के 5, जाति के 26, आय के 6, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के 36, चापाकल निर्माण के 95, शौचालय निर्माण के 20, आभा कार्ड के 5, पीएम मातृत्व वंदना के 9 आवेदन जमा हुए। कार्यक्रम में डीपीएलआर निदेशक मेनका, माणिक चन्द्र प्रजापति, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ प्रणव ऋतुराज, मुखिया दीपिका तिवारी, बलराम तिवारी, तांतरी दक्षिणी मुखिया शांति देवी, उपमुखिया संतोष यादव, गायत्री देवी, जीपीएस निमाई कुंभकार, विजय ठाकुर, दुलाल मुखर्जी आदि मौजूद थे।

Related posts

पालपुर कूनो में 350 चीता मित्रों को मिली सायकिल

Manisha Kumari

सालों से भटक रहा है फरियादी, लगातार लगा रहा डीएम से न्याय की गुहार

Manisha Kumari

झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय का उद्घाटन

News Desk

Leave a Comment