विधानसभा चुनाव 2024 : भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय विधायक अमित, पूर्व विधायक जेपी और डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम…

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

भाजपा के द्वारा बीजेपी मुख्यालय राँची में आयोजित मिलन समारोह में बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक अमित यादव, गांडेय के पूर्व विधायक जेपी वर्मा व पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने भाजपा की सदस्यता ली। जेपीएससी के चौथे बैच के डीएसपी नवनीत ने हाल ही में नौकरी से वीआरएस लिया था। मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य के सत्ताधारी दल झामुमो, कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी झामुमो अब परिवार की भी नहीं, बल्कि केवल पति पत्नी की पार्टी बनकर रह गई है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार काम करने के लिए नहीं, बल्कि कमाने के लिए बनी। इस सरकार ने अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया। बताने के लिए इस सरकार के पास पांच काम भी नही हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने नौकरी और बेरोजगारी भत्ता नहीं दिए, लेकिन अबतक नौकरी के नाम पर युवाओं की मौत जरूर दी है।

Other Latest News

Leave a Comment