News Nation Bharat
झारखंडराज्यस्पेशल रिपोर्ट

गिरिडीह : सड़क पार करना राहगीरों के लिए हुआ मुश्किल, हर दिन होते हैं छोटे-बड़े हादसे, सड़क तालाब में तब्दील

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : दीपक कुमार पाठक

गांडेय विधानसभा क्षेत्र में सड़कें दुर्दशा का दंश झेल रही है। इसी विस क्षेत्र का एक प्रमुख मार्ग बहादुरपुर बिशनपुर रोड है, जो बेंगाबाद से गांडेय, देवघर, गिरिडीह, जामताड़ा, धनबाद, आसनसोल व बंगाल को जोड़ती है। लेकिन इस सड़क की हालत ऐसी है इस पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। एक तो इस सड़क में अनगिनत गड्ढे हैं, ऊपर से बरसात में गड्‌ढों में पानी लबालब भरा रहता है। लिहाजा राहगीरों को न तो सड़क का पता होता है और न ही गड्डों की। ऐसे में अचानक बाइक सहित चालक गड्‌ढों में चला जाता है। चारपहिया वाहन यदि गलती से इस रोड में आ गया तो फिर उसकी तो शामत है। ऐसा भी नहीं है कि इस रोड की मरम्मत नहीं हुई है। छह सालों के दौरान दो बार इस सड़क की मरम्मत हुई, जिसमें करीब 6 करोड़ से अधिक खर्च हुए। एक बार तत्कालीन विधायक जयप्रकाश वर्मा के कार्यकाल में मरम्मत हुई, तो दूसरी बार तत्कालीन विधायक सरफराज अहमद के कार्यकाल में हुआ। लेकिन मरम्मत ऐसा हुई कि तीन माह भी सड़क नहीं टिक सकी और पहली ही बारिश में धराशायी हो गई। इस सड़क के दोनों किनारे आबादी बसा हुआ है। लेकिन इसमें ड्रेन नहीं है। लिहाजा बारिश के साथ- साथ सारे घरों का पानी यहां रोड पर ही जमा होता है। 4 किलोमीटर के दौरान 100 गड्डा उभरे हैं। सड़क की स्थिति इतनी जर्जर व दयनीय है कि पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। बहादुरपुर स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप 500 फीट के एरिया में लबालब गंदा पानी भरा रहता है। बता दें कि यह सड़क आर ई ओ विभाग द्वारा बनाया गया था सड़क बनने के क्रम में लगातार विभाग एवं संवेदक से ग्रामीण की झड़प होती रही बावजूद भी विभाग और संवेदक की मिलीभगत से सड़क का कार्य जैसे तैसे कर पूर्ण कर लिया हालांकि बता दें कि आज भी यह सड़क मेंटेन में है, लेकिन संवेदक की उदासीनता रवैया से यह सड़क मेंटेन में कोई कार्य नही कर रहा है। आज से चार दिन पहले विशनपुर के कुछ समीप पिच जो गड्ढे थे उसमे सीमेंट बालू ओर गिट्टी मिलाकर गड्ढे को भरने का काम किया गया है, जो आज भरने के साथ ही उखड़ने के कगार पर आ गया है। ऐसे संवेदक पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग को संज्ञान लेने की बात है।

मरम्मत होते ही सड़क की बिगड़ी हालात खराब हो गई सड़क : ग्रामीण

स्थानीय ग्रामीण केदारनाथ वर्मा, धनराज पंडित,अमृत पंडित, रामकुमार राम, वार्ड सदस्य दामोदर पंडित, चंद्रदेव वर्मा, अशोक ठाकुर, मीणा रवानी, विनोद सिंह समेत समाजसेवियों ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही में बहादुरपुर से विशनपुर मार्ग की मरम्मति में लगभग तीन करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। जिसमें सडक मरम्मत के साथ गार्डवाल का भी निर्माण किया गया था सड़क को भी जैसे-तैसे बनाकर पूर्ण कर दिया गया। आज परिस्थिति ऐसा हुआ कि पहली बारिश में ही सड़क के गुणवत्ता की असलियत सामने आ पड़ी है। हालांकि अब यहां के विधायक झारखंड के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन हैं। उम्मीद है कि इस सड़क की दशा अब सुधरेगी।

इस रोड में ड्रेन की तत्काल आवश्यकता : समाजसेवी धनराज पंडित

इधर, बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर-बहादुरपुर मुख्य मार्ग हुवा दुर्दशा यह सड़क की मरम्मती में भारी अनियमितता विभाग और संवेदक द्वारा मिलीभगत से यह हालात है हालांकि मेंटेनेंस का जो विभाग द्वारा संवेदक का राशि पर रोक लगाकर गुणवत्तापूर्ण आज भी ग्रामीण से संवेदक को लिखित मांग दिया जाए तो संवेदक दुम ऊठाकर वी विभाग के सामने से भाग जाएंगे,ऐसे संवेदक पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनकी लायसेंस रद्द किया जाए साथ ही साथ उन्होंने उपायुक्त से इसकी मेंटेन फंड से कार्य कराने की मांग की है।

रात क्या दिन में भी सड़क पार करना मुश्किल : मुखिया राजेश कुमार

मुखिया राजेश कुमार का कहना है कि बरसात के दिनों में बहादुरपुर-बिशनपुर सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। पूरी सड़क पर जलजमाव हो जाता है। किधर से लोग जाएं यह भी पता नहीं होता है। रात की बात तो दूर दिन के उजाले में भी लोगों को काफी संभल कर चलना पड़ता है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण ऑटो सहित अन्य वाहनों के चालक इस रास्ते से नहीं आना चाहते हैं। मरम्मत के नाम पर सिर्फ बंदरबांट हुआ है।हालांकि उन्होंने कहा कि बेंगाबाद बीडीओ के आदेशानुसार बहादुरपुर बजरंग बली के सामने पांच सौ फिर तक घुटना भर पानी रहने के कारण से अतिशिघ्र बायपास नाली के साथ पीसीसी करने के बाद कुछ लोगों को राहत मिली है।

Related posts

ATM चोरी गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, बिना गैस कटर, टूल्स से खोलते थे एटीएम

News Desk

पुलिस की मौजूदगी में टेंडर प्रक्रिया पर बवाल, जमकर हुआ हंगामा

PRIYA SINGH

एक युद्ध नशे के विरुद्ध कार्यक्रम के तहत एएसपी ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ

News Desk

Leave a Comment