News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सेंटरिंग मिस्त्री की ऊँचाई से गिरने पर हुई दर्दनाक मौत, दो माह पूर्व हुई थी शादी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

गोमिया प्रखंड अंतर्गत बिरसा गांव के युवक अनिल यादव 23 वर्ष की कोडरमा में पुल से गिरने के कारण मौत हो गई। वह मेसर्स नर्सिंग कंस्ट्रक्शन के अंडर सेंटरिंग का काम कर रहा था, उसी समय वह ऊंचाई से नीचे गिर गया और चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत झराही के पास हुई है। यहां पर रेलवे पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। अनिल यादव सरिया-सेंट्रिंग का मिस्त्री था। वह बिरसा गांव के नीच टोला निवासी विरसाही गोप का पुत्र था, वह 15 दिन पहले काम की तलाश में वहां गया था।

घटना 13 सितम्बर को सुबह 9:30 बजे के आसपास हुई, जब वह कार्यस्थल पर ऊंचाई से नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन कंपनी की ओर से गंभीरता न दिखाने के कारण लगभग दो घंटे तक अनिल घायल अवस्था में पड़ा रहा। बाद में अन्य व्यक्तियों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अनिल के साथियों ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों ने 14 सितम्बर को मृतक के परिजनों से मिलकर मुआवजा देने का आश्वासन दिया, साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि जब वे लोग अस्पताल से वापस लौट रहे थे, तो बेंदी ओपी पुलिस ने उन्हें बिना किसी वजह के रोककर पांच घंटे तक पूछताछ की और फिर छोड़ा।

अनिल यादव की शादी दो महीने पूर्व, 10 जुलाई को बड़े धूमधाम से हुई थी। वह अपनी पत्नी से सुखी जीवन जीने का वादा करके काम की तलाश में कोडरमा गया था, लेकिन दुर्भाग्य से वह मृत होकर घर लौटा. रविवार को जब उसका शव घर पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया और पूरा गांव शोक में डूब गया।

Related posts

बेरमो : ढ़ोरी में सीसीएल अंतर क्षेत्रिय दो दिवसीय शतरंज शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

News Desk

फुसरो शहर की सडक़ों से धूल साफ करने के लिए खरीदी मशीन चाट रही धूल : रवींद्र कुमार पांडेय

Manisha Kumari

बेरमो थाना के समीप चलाया गया वाहन जाँच अभियान

News Desk

Leave a Comment