News Nation Bharat
झारखंडराज्य

दो दिनो से लगातार हो रही वर्षा के कारण तेनुघाट डैम का छः रेडियल खोला गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जल स्तर में हो रही वृद्धि की वजह से डैम का छह रेडियल गेट खोला गया । पूर्वानुमान के कारण पूर्व से ही तीन रेडियल खोला हुआ था । परंतु दो दिन में भारी बारिश हुई जिसके कारण विभाग ने तीन रेडियल गेट और खोलने का निर्णय लिया और रविवार की सुबह तीन रेडियल गेट खोल दिया । जिससे दामोदर नदी में लगभग बारह हजार क्यूसेक प्रति सेकंड पानी तेनुघाट डैम से छोड़ा जा रहा है । दामोदर नदी में पानी का स्तर में बढ़ने का अनुमान है नदी से सटे ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया गया है । कार्यपालक अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट ने रंजीत कुजूर ने बताया कि लगातार इसी तरह बारिश होता रहा तो डैम का और भी रेडियल गेट खोलने का निर्देश दिया जायेगा । वर्तमान 848.10 फीट पानी डैम में स्टोरेज है । जबकि 855 फीट से अधिक स्टोरेज करने की छमता डैम के पास है परंतु अधिकारियों ने बताया की ऐतिहातन तौर पर गेट खोला गया है। जिससे की तेनुघाट डैम की स्थिति सामान्य बनी रहे।

Related posts

केंदुआ : भाजपा केंदुआ मण्डल की बैठक में लिए अहम निर्णय

Manisha Kumari

राष्ट्रीय साहित्य प्रतियोगिता में महिलाओं का दबदबा, शीर्ष पाँचों स्थान बेटियों के नाम

PRIYA SINGH

डीवीसी, बीटीपीएस प्रबंधन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर नुक्क्ड़ नाटक एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

News Desk

Leave a Comment