बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना वीडियो ऑफिस फुसरो स्थित शिव मंदिर के कुएं में गुरुवार की दोपहर को एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में शव मिला। इसकी खबर आग की तरह फेल गयी एवं शव की पहचान करने और देखने के लिए लोगो की भीड लग गयी। इसकी सूचना बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह को दिया गया। थाना प्रभारी श्री सिंह ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकल गया। मृत व्यक्ति की पहचान ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय ढोरी के पास के निवासी स्वं दिनेश पासवान का 40 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार पासवान के रूप में हुई है। इसके बाद खबर पाकर परिजन एवं पड़ोसी भी पहुँचे। इसके पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मुकेश पासवान बुधवार की सुबह 4 बजे से अपने घर से बिना बताए हुए कही चला गया था। घर वाले उसका काफी खोजबीन कर रहे थे, पर कहीं पता नहीं चल पाया था। मृतक मुकेश पासवान ढोरी स्कूल के पास ही एक चाय दुकान चलाता था, साथ ही करगली बाजार के एक राशन दुकान में काम भी करता था। पूर्व में वो करगली बाजार के ही बिनोद गोयल के दुकान का पुराना स्टाफ था। वह अपने पीछे अपनी पत्नी सहित एक 18 वर्षीय पुत्र तथा एक 20 वर्षीय तलाकशुदा पुत्री को छोड़ गया है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना के अधिकारी अनूप नारायण सिंह, रॉकी बाबा तथा कैलाश प्रसाद सहित युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार, बेरमो चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, परवेज अख्तर, बिनोद गोयल, सुशांत राइका, डी शिवशंकर राव, शिवकुमार राव, बिट्टू रवानी, प्रिंस राज, नाजो ठाकुर, रिंकू निषाद, विक्रम कुमार, प्रिस राज, ओम सिंह, श्रीकांत सिंह यादव आदि सैकडो लोग पहुंचे।