News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

JSSC CGL Exam : परीक्षा से पहले मेदिनीनगर के होटल से 94 लाख रुपए बरामद, दो युवकों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पलामू के मेदिनीनगर में झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर शुक्रवार की रात होटल/लाज में छापेमारी के दौरान एक होटल से 94 लाख रुपए के साथ है।

बिहार के दो युवक को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार युवकों में बिहार के औरंगाबाद निवासी सदन यादव व पटना निवासी नीतीश कुमार शामिल हैं। उनके पास से बरामद 94 लाख रुपया छह अलग-अलग बंडलों में रखे हुए थे। चार बंडलों में 14.5-14.5 लाख रुपए तो एक बंडल में 17.5 लाख रुपए थे।

सभी बंडल 2 अलग-अलग बैग में रखे हुए थे

सभी बंडल दो अलग-अलग बैग में रखे हुए थे। दोनों युवकों को शहर थाना में लाकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनको रुपया वाराणसी के एक स्वर्ण व्यवासायी ने दिए थे, जो मेदिनीनगर में किसी को दिए जाने थे।

उनको बताया गया था कि फोन आने के बाद एक व्यक्ति उनके पास जाएगा। जिसको उपरोक्त रुपया देना है। पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। सदर एसडीओ अनुराग तिवारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।नकदी बरामद होने की सूचना आयकर के अधिकारियों को दे दी गयी है। छापेमारी अभियान में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर एसडीओ अनुराग तिवारी, अंचलाधिकारी अमरजीत बलहोत्रा, टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार शामिल थे।

Related posts

बांदा में अवैध खनन पर डीएम की बड़ी कार्रवाई

Manisha Kumari

नीतीश के NDA में लौटने के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा, बेगूसराय और औरंगाबाद में रैली

Manisha Kumari

अपनादल कमेरावादी के पदाधिकारीयों ने मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम का सौपा ज्ञापन

News Desk

Leave a Comment