News Nation Bharat
झारखंडराज्य

के बी कॉलेज बेरमो में कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के लिए कैरियर जागरूकता सत्र का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

आई क्यू ए सी, वाणिज्य विभाग, बी बी ए एवं अर्थशास्त विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में कंपनी सेक्रेटरी कोर्स हेतु कैरियर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित करने में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर डा अरुण कुमार रॉय महतो, मुख्य अतिथि रितु रितौलिया एवं तापस मजूमदार अध्यक्ष, धनबाद चैप्टर, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान रहे। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कॉलेज में छात्र छात्राओं को रोजगार से जोड़ने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। छात्र उपलब्ध करवाए जा रहे विकल्पों पर ध्यान देकर जॉब ले सकते हैं। प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति सह कोऑर्डिनेटर वोकेशनल कोर्स ने कहा एक अच्छा प्लेटफॉर्म छात्र छात्राओं के लिए है।

बी बी ए और बी सी ए के छात्र छात्राएं अपने को इन कोर्स की सहायता से अधिक से अधिक सैलरी पाने लायक बना पाएंगे। मुख्य अतिथि रितु रितौलिया ने कैरियर जागरूकता सत्र पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वाणिज्य, बी बी ए एवं अर्थशास्त्र विभाग के छात्र कंपनी सेक्रेटरी कोर्स कर अच्छा कैरियर बना सकते हैं व सम्मान जनक सैलरी पा सकते है। आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कॉलेज लगातार छात्र छात्राओं के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए संभावनाओं को जन्म दे रही हैं। छात्र छात्राएं जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आज के कार्यक्रम में मंच संचालन डा अरुण कुमार रॉय महतो ने किया।

मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा बासुदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो विपुल कुमार पांडे, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो सुनीता कुमारी, प्रो संजय कुमार दास, डा सुबंता बेरा, डा अरुण रंजन, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, मो साजिद, रवि यादविन्दु, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव समेत कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों, छात्र छात्राएं की उपस्थिति रही।

Related posts

रायबरेली : तेज आंधी पानी से किसने की सैकड़ो बीघा धान की फसल हुई क्षतिग्रस्त

Manisha Kumari

जारंगडीह खुली खदान मे सीसीएल सीएमडी का दौरा

News Desk

बोकारो में रिटायर्ड कर्मी पर जानलेवा हमला

News Desk

Leave a Comment