आज बुधवार को दाघानि बोकारो ताप विद्युत केन्द्र सर्तकता विभाग की ओर से डीवीसी + 2 उच्च विद्यालय, के स्मार्ट क्लास हॉल में सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2024, क्षमता निमार्ण कार्यक्रम, के अंतगर्त स्कूली बच्चों के लिये ’’साईबर अपराध एवं इसके रोकथाम’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्तकता विभाग के प्रबंधक तारीक सईद द्वारा सभी का स्वागत करते हुए एवं कार्यक्रम का संक्षेप बताते हुए किया गया। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहाप्रबंधक बी. जी. होलकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए विषय पर प्रकाश डाला एवं सदा सर्तक रहने की बात कहीं। इसके अलावा विद्यालय के प्राचार्य धनंजय कुमार ने भी बच्चों को साईबर अपराध के बारे में बताया। आगे तारीक सईद, प्रबंधक (सर्तकता) ने बच्चों को स्मार्ट क्लास में प्रस्तुति के माध्यम से साईबर अपराध एवं इसके रोकथाम के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। सईद ने बच्चों से बीच बीच में विषय संबंधी सवाल भी पूछे, बच्चों ने इस कार्यशाला का पूरा लाभ उठाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डीवीसी सर्तकता विभाग के एस एम कैफी, शकील अहमद, राम जतन एवं स्कूल के शिक्षकों इत्यादि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन विभाग के मो0 शाहिद इकराम ने किया।