News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो थाना क्षेत्र के ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर के तीन बंद आवास के ताला तोड़कर की गई चोरी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित मजदूर नेता विकास कुमार सिंह, सीसीएल कर्मी प्रेमचंद महतो, सेवानिवृत्त कर्मी लखन लाल शर्मा के बंद आवास से चोरों ने जेवरात, कीमती कपड़े सहित नकदी की चोरी कर ली। शुक्रवार को पड़ोसियो ने देखा कि दरवाजे पर लगा हुआ ताला और दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। घर के अंदर रखा आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ है। बक्सा और दिवान में रखे सारे समान बिखरा पड़ा है घटना की सूचना पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुंचकर लोगो से पूछताछ कर छानबीन में जुट गए। पीड़ित गृहस्वामी सह मजदूर नेता विकास सिंह, प्रेमचंद महतो और लखन लाल शर्मा के परिजन के अलावे मजदूर नेता ओम शंकर सिंह आदि ने बताया कि सीसीएल के बंद क्वार्टरों में ऐसी चोरी की घटना आए दिन हो रही है। लोग जब भी आवास बंद कर कहीं बाहर जाते हैं, तो घात लगाए बैठे चोर गिरोह वहां धावा बोल देते हैं। अधिकांश मामले में पुलिस को चोरों का कोई अतापता नहीं मिल पाता है। मौके पर मजदूर नेता बिगन सोनी, अंनत सिंह, राहुल कुमार सिंह, आर एस तिवारी, मनोज सिंह, गुडु सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

धनबाद सांसद ढूल्लू महतो से आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ झारखंड प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया

PRIYA SINGH

कब सुनी जायेगी इन आंदोलनकारियों के फरियाद, 70 वें दिन भी धरना जारी

Manisha Kumari

डीसीएलआर ने किया पूर्वी टुंडी का भ्रमण – निरीक्षण

Manisha Kumari

Leave a Comment