रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के निर्देश पर फुसरो शहरी जलापूर्ति योजना में आ रही परेशानियों के संबंध में एक बैठक नप सभागार में किया गया। इसकी अध्यक्षता नप के विधायक प्रतिनिधि राकेश सिंह उर्फ चुन्नू सिंह ने की। बैठक के पूर्व विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने नप कार्यालय पहुंच अपना कार्यभार संभाला। विदित हो कि बृहस्पतिवार को ही विधायक श्री सिंह ने नप के कार्यों को गति देने के लिए राकेश सिंह को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया था। शुक्रवार को राकेश सिंह कार्यालय पहुंचकर विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की। बैठक में बेरमो बीस सूत्री के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक ने अनियमित पेयजलापूर्ति के संबंध में कहा कि बिना किसी ठोस कारण के निरंतर पेयजल की आपूर्ति बाधित होते रहती है। जब आपूर्ति होती है तो पानी साफ नही रहता है। बहुत स्थानों पर लो प्रेशर की समस्या से जनता परेशान है। वही नप के पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने नए कनेक्शन में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में जलापूर्ति योजना के स्टेक होल्डर के साथ भी सभी पहलुओं पर वार्ता हुई। विधायक प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द सभी लंबित जल कनेक्शन को लगाया जाय और स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि बेरमो विधायक का स्पष्ट निर्देश है कि जल्द से जल्द पेयजल का कनेक्शन घर घर तक पहुंचे। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए। समाजसेवी विजय सिंह ने कहा कि संवेदक द्वारा कोई न कोई बहाना लगाकर बराबर पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाती है, जिससे नप क्षेत्र की एक बड़ी आबादी प्रभावित होती है। बैठक में मुख्य रूप से अरुण कुमार सिंह, नप के राजीव रंजन कुमार, शंकर राम, आकाश मिश्रा, तरुण गुप्ता सहित दर्जनों उपस्थित थे।