News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा के उपरांत उपायुक्त पहुंची उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंडीपुर

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

चंदनकियारी प्रखंड के चंडीपुर में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर लौटने के क्रम में शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चण्डीपुर का निरीक्षण किया। उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए कक्षा आठ, सात एवं छह के छात्र छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी ली। उन्होंने कक्षा छह के छात्र छात्राओं से पाठ्य पुस्तक पढ़ाया। कुछ समय विद्यालय में शिक्षक की भूमिका में भी उपायुक्त ने समय बिताया। उन्होंने थर्मामीटर, पारा, सेल्सियस, गर्म ठंडा के संबंध में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। दीवार पर लगे महापुरूषों की तस्वीर देख उनके नाम बच्चों से पूछा और उनके द्वारा किए गए महान कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। वहीं, विद्यालय में साफ सफाई एवं शौचालय को व्यवस्थित करने का विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया। डीसी डीडीसी ने बच्चों से विद्यालय में मिल रहें मध्याह्न भोजन की भी जानकारी ली। उधर, उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के चंडीपुर मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जर्मन हैंगर, पार्किंग, ब्रांडिंग आदि के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। ससमय सभी पदाधिकारियों को कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता,जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, बीडीओ, सीओ चंदनकियारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

ओवर ब्रिज के नीचे बनी रोड में हो रहे जानलेवा हादसों को लेकर स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

News Desk

सीसीएल सीकेएस के कंपनी स्तर के बोर्डो को किया गया विस्तारित

Manisha Kumari

एक परिवार को लोन लेना पड़ा भारी, पैसा ना जमा करने पर किया गया मकान नीलाम

Manisha Kumari

Leave a Comment