PM Modi Mann Ki Baat : 114 वीं संस्करण ” मन की बात” कार्यक्रम सुना गया

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

भारतीय जनता पार्टी के सोलहवीं लोकसभा गिरिडीह “सांसद” लोकप्रिय रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय फुसरो वार्ड संख्या 22 मे बूथ संख्या 134 मे निवर्तमान लोकसभा गिरिडीह “सांसद” रवींद्र कुमार पांडेय ने मन की बात सुने एवं समाजिक परिवर्तन का महत्वपूर्ण संदेश, 29 सितम्बर 2024 दिन रविवार को 11:00 बजे से टी वी चैनल पर सीधा प्रसारित मा.प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के 114 वीं संस्करण “मन की बात” कार्यक्रम सुने और विश्व कीर्तिमान स्थापित करने मे सहभागी बने। कार्यक्रम मे वरिष्ठ और कनिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारीओ और कार्यकर्ताओं ने “मन की बात” सुने मुख्य रूप से भाई प्रमोद सिंह, दिनेश कुमार सिंह, रोहित मित्तल, सुरजीत चक्रवर्ती, शंकर सिन्हा, अनिल गुप्ता, मृत्युंजय पांडेय, संजय विश्वकर्मा, भरत वर्मा, इशू सिन्हा, झब्बू तिवारी, चंदन कुमार के अलावे अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Other Latest News

Leave a Comment