News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

गोड्डा : पुलिस ने साइकिल पर शराब की तस्करी करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 48 बोतल अवैध शराब बरामद

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोड्डा जिले के बलबड्डा थाने की पुलिस ने साइकिल पर शराब की तस्करी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो पेटी में रखी 48 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। मिली जानकारी के अनुसार बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे अपनी टीम के साथ गश्ती पर थे। इसी क्रम में दो साइकिल पर सवार युवक पुलिस को देखकर छगराहा केबिन की ओर भागने लगे। पुलिस के जवानों ने पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बोरे में भर कर रखी दो पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पेटियों में अंग्रेजी शराब की 48 बोतलें रखी हुई थीं। पकड़ गए युवकों का नाम मंगल बासकी व राजीव बेसरा उर्फ राजू है। दोनो बनिया कित्ता गांव के रहने वाले हैं। युवकों ने पुलिस को बताया कि वो झारखंड से शराब लेकर सीमा पार करके बिहार में बेचते हैं। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी के अलावा एएसआई शिव कुमार, आरक्षी सत्यनारायण सहित अन्य जवान शामिल थे।

Related posts

एकल अभियान की ओर से मनाया गया गंगा दशहरा

News Desk

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अभिभावको बीच संस्कृति ज्ञान पुस्तिका का हुआ वितरण

News Desk

झामुमो के स्टार प्रचारक और गांडेय के विधायक कल्पना सोरेन ने टुंडी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में की कई सभाएं

News Desk

Leave a Comment