News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रांची : राजभवन के समक्ष लोकहित अधिकार पार्टी का एक दिवसीय महाधरना

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : मोहन कुमार

सहारा इंडिया समेत तमाम नन बैंकिंग कम्पनियों के द्वारा ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों की जमा पूंजी ब्याज सहित अविलम्ब भुगतान हो। इसी मांग के समर्थन में लोकहित अधिकार पार्टी के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष एक दिवसीय महाधरना दिया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2019 में अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून, बैंकिंग आफ अनरेग्युलेट डिपाॅजिट स्कीम्स एक्ट बनाकर ठग कम्पनीज एवं ठग सोसाइटीज में डूबी हुई जमा राशि का दो से तीन गुना धनराशि पीड़ित आवेदक को 180 दिन में भुगतान करने का कानूनी अधिकार दिया था, परन्तु आम जनता आज भी ठगा सा महसूस कर रही है। राष्ट्रीय महासचिव सतीश गाँधी ने कहा कि अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 के अंतर्गत देश के प्रत्येक जिला में पीड़ित आवेदकों से आवेदन लेने और उनका भुगतान करने हेतु भुगतान पटल की स्थापना का भी कानून में प्रावधान किया गया था।

यह भी पढ़ें : अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा दादासाहब फाल्के अवॉर्ड, भारतीय सिनेमा में दिया अहम योगदान

अनियमित जमा और नियमित जमा योजनाओं में पीड़ित जनता के जमाधन की वापसी हेतु संसद और सरकार ने देश भर में विशेष न्यायालय सक्षम अधिकारी, सहायक सक्षम अधिकारी एवं अन्य नोडल एजेंसीज का चयन और न्युक्ति की थी। कानून बनाकर पीड़ित जनता को यह विश्वास दिलाया गया था, कि सरकार उनका डूबा हुआ धनराशि वापस करेगी, परन्तु 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिला। प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि महामहिम राज्यपाल महोदय जी के माध्यम से लोकहित अधिकार पार्टी अनुरोध करती है कि देश के सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों को अविलंब न्याय दे अन्यथा यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़े : अमित शाह ने खरगे पर निशाना साधते हुए कहा- उनका अपने स्वास्थ्य को PM Modi से जोड़ना घटिया और शर्मनाक है

Related posts

धरना 73 वें दिन भी लगातार जारी

Manisha Kumari

जेपी पटेल ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में बोकारो थर्मल में किया जनसंपर्क

News Desk

गौरया एवं राह बाबा धर्मार्थ न्यास कमिटी के द्वारा धुर्वा सखूआ बागान के मंदिर प्रांगण में बाबा शिरोमणि चौहरमल की प्रतिमा लगाने हेतु किया गया शिलान्यास

Manisha Kumari

Leave a Comment