News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

महिला के हाथ पैर बांधकर अपहरण किए जाने की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में एक महिला के हाथ पैर बांधकर कार से अपहरण किए जाने की सूचना से हड़कंप मच गया, रास्ते में महिला का शोरगुल सुनकर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। आपको बता दे की आज दिनांक 1 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 12:30 बजे रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला के हाथ पैर बांधकर कार से अपहरण किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसको लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेते हुए पूछताछ की गई तो पता चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार होने की बात कह रही है। परिवारीजन उसका इलाज करने के लिए लखनऊ ले जा रहे थे। इसलिए पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया जांच के अनुसार पता चला है कि महिला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कस्बा की रहने वाली है। दरअसल यहां मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ पैर बांधकर ले जाते हुए कर में एक महिला को देखा गया महिला के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ देख किसी राहगीर ने शक होने पर पुलिस को सूचना दे दिया गया। इसी बीच एक बाइक सवार ने पुलिस की मदद से कर को आगे रुकवा लिया गया। इसके बाद जब महिला का मुंह खोला गया, तो वह चीख कर मदद की गुहार लगाने लगी उसने कहा कि भाई संतोष अशोक उसे जान से मारना चाहते हैं, उसका पुलिस केस चल रहा है। घर पर भी इन लोगों ने मारपीट की है। मुझे पागल खाने ले जाकर इंजेक्शन से पागल करना चाह रहे हैं। इन लोगों ने फर्जी कागज बनवा रखा है। इस तरह महिला के बयानों को सुनकर पुलिस को भी मामला संदिग्ध लगा जिस पर पुलिस ने घंटा से जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। थाना अध्यक्ष मलेरिया ने बताया कि यह महिला ऊंचाहार थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जिसका इलाज करने के लिए भाई भोजाई उसे लखनऊ ले जा रहे थे, रास्ते में जगतपुर में भी इसे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई है। विवाद जैसा कोई मामला नहीं था, इसलिए पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

Related posts

साइकिल सवार को अज्ञात चौपहिया वाहन ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

News Desk

गोमिया : बॉयज क्लब स्वांग के द्वारा पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

News Desk

कथारा : आउट सोर्सिंग कंपनी में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग, 5 घंटा कार्य रोका

News Desk

Leave a Comment