News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

गिरिडीह : मुखिया के फर्जी मोहर बनाकर सत्यापित किया गया वंशावली

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : दीपक पाठक

मुखिया का स्टांप एवं हस्ताक्षर फर्जी लोगों के द्वारा गलत तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने को लेकर गलत तरीके से वंशावली को किया गया है सत्यापित। सोनबाद मुखिया चमेली देवी द्वारा बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर दोषी वायक्तियों पर कारवाई करने की मांग की गई है। मामला बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के सोनबाद पंचायत का है मुखिया चमेली देवी ने कहा की मेरा स्टांप एवं हस्ताक्षर कर वंशावली बनाकर जमीन का रजिस्ट्री एवं केवाला किया गया है। जिसका मुन्नी बीबी के नाम पर वंशावली निर्गत किया गया है। वहीं निर्गत से जमीन का भी रजिस्ट्री संख्या 70885 है एवं वंशावली मुन्नी बीबी के नाम पर दिनांक 10/06/2024 को निर्गत हुवा है और उसी के आधार पर जमीन रजिस्ट्री गलत ढंग से करवा लिया गया है। जिसका रजिस्ट्री का तारीख 11/06/2024 को केवाला किया गया है।

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri Puja 2024 : नवरात्रि के तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, आइए जानते हैं माता चंद्रघंटा की पूजा विधि

इसकी भनक मुखिया को लगने के बाद मुखिया ने थाना में आवेदन देकर दोषी वयक्तियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इधर मुखिया ने कहा है की इस प्रकार हमारे साथ पूर्व में भी घटना घटी है जिसके लिए विभाग को भी सूचना किया हैं। बावजूद भी विभाग अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए हाई ।

Related posts

बछरावां थाने की पुलिस पर महिलाओं ने घर में घुसकर पीटने का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

छात्र हित में कार्य करने पर संगठन साथ है, अगर चुके तो होगा आंदोलन : एनएसयूआइ

News Desk

पुल निर्माण में लगी जेसीबी के चालक को नक्‍सलियों ने पीटा, इलाके में दहशत

Manisha Kumari

Leave a Comment