News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

जमुनिया में रावण की प्रतिमा हुई स्थापित, महापौर विक्रम माह ने कहा- पूजा करना गलत

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

छिंदवाड़ा में नवरात्र पर्व के मौके पर जहां दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं। वहीं यहां रावण की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। हालांकि महापौर विक्रम अहके ने रामलीला कार्यक्रम में खुलकर रावण के पुजारियों पर कटाक्ष किया एवं भगवान श्रीराम में अपनी आस्था को प्रकट किया। छिंदवाड़ा में नवरात्र पर्व के मौके पर जहां दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं। वहीं यहां रावण की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। हालांकि महापौर वि भीक्रम अहके ने रामलीला कार्यक्रम में खुलकर रावण के पुजारियों पर कटाक्ष किया एवं भगवान श्रीराम में अपनी आस्था को प्रकट किया।

आदिवासी समाज के लोगों द्वारा बैठाई गई रावण की प्रतिमा को भगवान शिव की पूजा करते दिखाया गया है। यहां पंडाल में बैठे पंडा सुमित सल्लाम का कहना है कि हमने जिस प्रतिमा की स्थापना की है, वे रामायण के रावण नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों द्वारा पूजे जाने वाले रावण हैं। पिछले कई सालों से हमारे पूर्वज इनकी पूजा करते आ रहे हैं। हमें किसी धर्म से बैर नहीं है। दुर्गा पंडाल में पूजा होती है, हम उसके बाद ही हमारे पंडाल में समरणी करते हैं। भगवान शिव हमारे आदिवासी समाज के आराध्य हैं। 

कलश की हुई स्थापना

जिस प्रकार मां दुर्गा की स्थापना के साथ कलश स्थापित किए जाते हैं, वैसे ही इस बार आदिवासी समुदाय के लोगों ने पंडाल में पांच कलश स्थापित किए हैं। इन्हें प्रतिमा के ठीक सामने रखा गया है। 9 दिन पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। आदिवासी समाज के लोगों ने भी 9 दिन प्रतिमा बैठाने के बाद दशहरा पर विसर्जन का फैसला किया है।

महापौर बोले- रावण की पूजा करना गलत

नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने रामलीला कार्यक्रम में खुलकर रावण के पुजारियों पर कटाक्ष किया एवं भगवान श्रीराम में अपनी आस्था को प्रकट किया। महापौर  अहाके ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रावण पुतले का दहन स्थानीय दशहरा मैदान में किया जाएगा। महापौर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अपने जीवन लीला में सदैव सभी वर्ग के लोगों से समान व्यवहार रखा है। उनका माता शबरी, निषादराज एवं केवट के प्रति सम्मान सामाजिक समरसता का एक अद्भुत उदाहरण है। जबकि रावण सदैव से बुराई और अहंकार का ही प्रतीक है। सनातन धर्म के विरुद्ध एवं रावण के पक्ष में खड़े लोग धर्म के विरुद्ध ही है। ऐसे लोगों के बहकावे में न आकर हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पद चिन्हों में चलने की आवश्यकता है। 

Related posts

दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट के मामले में पुलिस ने 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है

News Desk

गोपालगंज में अपराधियों की खैर नहीं, बैकुंठपुर पुलिस ने चोरी के चार मोटरसाइकिल के साथ चोरों को किया गिरफ्तार

PRIYA SINGH

अब निजी खेल एकेडमी को भी प्रोत्साहित करेगी सरकारः सीएम योगी

Manisha Kumari

Leave a Comment