News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

यति नरसिंहनंद सरस्वति के खिलाफ भोपाल कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के महासचिव एवं प्रवक्ता तौकीर निजामी ने बताया है कि यति नरसिंहनंद सरस्वती गाजियाबाद यू पी डासना मंदिर के महंत ने एक बार फिर हज़रत मुहम्मद साहब स अ व की शान में अपमान जनक भावनाओं को भड़काने वाला बयान दिया है। जिसकी वजह से पूरे देश का मुस्लिम समाज गहरी नाराजगी और आक्रोश में है। आज हम सभी लोग पुलिस कमिश्नर महोदय भोपाल से जनाब कंकर मुंजारे जी पूर्व सांसद और जनाब अशोक पवार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष समता समाधान पार्टी के नेतृत्व में आशिकाने रसूल कमेटी मध्यप्रदेश, उल्मा काउंसिल भोपाल, इंडियन उल्मा बोर्ड के सभी आलिम उलमाओं और पदाधिकारीओ के साथ मिले और निवेदन किया कि हम आवेदन देने नहीं आयें है। हमको हर हाल में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में FIR करानी है और हम सभी लोग आज भी रोड़ों पर उतर कर संविधान के दायरें में धिराव धरना प्रदर्शन करते, लेकिन अभी हमारे हिन्दू समाज के भाइयों का पावन पर्व हम उनका आदर और सम्मान करते है। इसलिए हम चार पांच दिन इंतजार करेंगे, अगर इस बीच FIR नहीं हुई, तो हम लोग रोड़ों पर उतरने के लिए बेबस हो जाएंगे।

आज पुलिस कमिश्नर महोदय भोपाल से मिलने के लिए जनाब मौलाना रईस मिस्बाही सदर उल्मा काउंसिल, जनाब सय्यद काजी अनस नदवी अध्यक्ष इंडिया उल्मा बोर्ड, मौलाना जिया मियां क़ादरी, मौलाना हसन मरकाजी, मौलाना शहाबुद्दीन, कारी मंसूर मुशाहिदी, मौलाना आबिद रज़ा, मौलाना एस एम खान, एडवोकेट हाजी तनवीर आलम, मोहम्मद जाकिर, हबीब अहमद कुरैशी, सय्यद आसिफ़ अली, सुल्तान नदीम, मोहम्मद हारिश, सय्यद कासिफ अली, फैजान आली, माज़ निजामी, सईद अनवर आदि आदि लोग समलित हुये।

Related posts

Kolkata Murder Case : आरजी कर अस्पताल में विरोध मंच के पास मिला लावारिस बैग, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

News Desk

गोमिया : हजारी पंचायत में मां मनसा पूजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

News Desk

दबंगों ने पीड़ित से मांगी 2 लाख रुपए की रंगदारी न देने पर मिली जान से मारने की धमकी

Manisha Kumari

Leave a Comment