सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे संबंधित विभाग के अधिकारी
राही ब्लाक क्षेत्र में बीते शनिवार दोपहर अचानक मौसम खराब होने व तेज आंधी पानी की वजह से अनुमानित 80 बीघा फसल जमीनोंदोज हो गई। आश्चर्यजनक वाली बात यह है कि आसपास के क्षेत्र में तेज आंधी का प्रभाव उतना ना था। जितना की कनौली ग्राम सभा पूरे परिहारन पूरे भोला पूरे हुलासी में था, तेज आंधी पानी से नुकसान हुआ तेज आंधी के बीच में सैकड़ो पेड गिरे एक दर्जन से अधिक बिजली के पोल व खंभे गिरे ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना राजस्व विभाग को भी दी गई। बिजली विभाग को भी दी गई लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी ने किसानो की सुध ना ली फसलों का नुकसान होता देख किस बुरी तरह दुखी है। ग्रामीण सुंदरलाल रतिपाल विजय बहादुर फूल कुमार ने बताया कि अक्टूबर का महीना चल रहा है। फसल एक महीने के अंदर कटाई के लिए तैयार हो गई थी, लेकिन बारिश के साथ-साथ आंधी चलने से किसानों की खड़ी धान की फसल गिरकर खराब हो गई। किसी तरह दूसरे से कर्ज लेकर धान की फसल तैयार की गई थी, लेकिन सारे अरमानों पर पानी फिर गया। वही अब कैसे चलेगी जीविका अब यह दिन रात सताने लगा है। प्रधान प्रतिनिधि बोधकुमार ने बताया कि किसानों का बहुत नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन बीते 48 घंटे बाद भी नहीं पहुंच सके। उन्होंने बताया कि सुंदरलाल दो बीघा, आनंद कुमार दो बीघा, सालिक एक बीघा, रामकुमार एक बीघा, कन्हैयालाल एक बीघा, लक्ष्मी नारायण एक बीघा, संतलाल एक बीघा, शिव प्रसाद एक बीघा राकेश एक बीघा दिलीप कुमार एक बीघा, फूल कुमार एक बीघा जगदीश दो बीघा आदि दो दर्जन से अधिक किसानों का नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय लेखपाल प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिली है मौके पर जाकर देखा जाएगा।