News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो सीओ के वादा खिलाफी के विरोध में 15 अक्टूबर से फिर होगा हाईवा का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो सीओ के वादा खिलाफी के विरोध में आंदोलन की तैयारी को लेकर मंगलवार शाम को पिछरी के ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों और गण्यमान लोगो ने फुसरो जैनामोड़ मुख्य मार्ग में ओवरलोड हाईवा एवं व्याप्त प्रदूषण के खिलाफ 15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन करने का निर्णय लिया। आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सुरज महतो व समाजसेवी आशीष पाल ने कहा कि पिछरी पंचायत एवं मानगो पंचायत ग्रामीणो के द्वारा 30 सितंबर को अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन किया था। लगभग 36 घंटे तक चले आंदोलन को स्थगित किया गया और पेटरवार थाना प्रभारी ने बेरमो एसडीओ के निर्देश पर प्रदूषण की समस्या को लेकर चार सितंबर को त्रिपक्षीय वार्ता की घोषणा किया गया। इसके आलोक में बेरमो अंचल अधिकारी द्वारा संबंधित सभी आठ बिंदुओं पर सहमति कर तीन दिनों को भीतर कार्रवाई करने अश्वासन दिया था । उन्होंने अपने ज्ञापांक संख्या 831 दिनांक 4-10-2024 को सभी अधिकारियों को कार्रवाई हेतु पत्र भी प्रेषित किया । यहां की ग्रामीणों ने भरोसा जता कर अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्थगित किया, परंतु सीओ द्वारा एक भी बिंदुओं पर कार्रवाई नहीं किया गया है। जिससे यहां की ग्रामीण ठगा महसूस कर रहे हैं। इसी के विरोध में 15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा जिसमें सभी प्रकार के हाईवा परिचालन बंद रहेंगे। मौके पर संजय मल्लाह, बजरंगी मिश्रा, राकेश मिश्रा, टिंकू महतो, सरकारी सिंह, मुकुंद सिंह, ब्रजेश मिश्रा, प्रकाश केवट, पंकज मिश्रा, प्रकाश महतो, भरत महतो, रामभंजन लायक, मुकेश सिंह, दिलचंद महतो, नारायण चौधरी, शंकर सिंह, जागेश्वर मल्लाह, बासुदेव महतो, अर्जुन सिंह, भोला महतो, पवन मिश्रा, अजय मिश्रा, गुलचंद मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

रायबरेली : उफान पर गंगा नदी का जलस्तर, चेतावनी बिंदु छूने को बेताब

News Desk

होम बेस्ड एजुकेशन किट प्राप्त कर खिल उठे दिव्यांग बच्चों के चेहरे

Manisha Kumari

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन लेडीज विंग रांची इस वर्ष फिर “द ब्राइडल स्टोरी लाइफ़स्टाइल” एग्जिबिशन

News Desk

Leave a Comment