सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विशेष मतदाता जागरूकता कैंपेन चलाने के संबंध में की गई चर्चा
मतदाता जागरूकता से संबंधित विडियो, रील्स, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद, मेहंदी प्रतियोगिता, फूड फेस्टिवल आदि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने स्वीप एक्टिविटी को लेकर स्वीप कोषांग की टीम/डिस्ट्रिक्ट आइकॉन व सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के साथ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित की। इस दौरान चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गिरिडीह जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर विशेष बल दिया गया। इसमें मुख्य रूप से स्वीप के तहत संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही स्वीप कोषांग द्वारा तैयार की गई कैलेंडर के अनुसार स्वीप एक्टिविटी करने के निर्देश दिए गए। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिला अंतर्गत विभिन्न प्रभावशाली माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। वर्तमान समय में सोशल मीडिया आमजनों तक पहुंचने का एक प्रभावशाली माध्यम है, ऐसे में जिले के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की भूमिका अहम है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म यथा फेसबुक, X, यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम माध्यमों से मतदाताओं से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें अपने मताधिकार के पूर्ण प्रयोग हेतु प्रेरित किया जाएगा ताकि हर एक मतदाता जागरूक दृष्टिकोण अपनाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, साथ ही मतदाता जागरूकता से संबंधित वीडियो, रील्स, पोस्टर एवं गीत के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शिक्षित करने के प्रयास किये जाएंगे, इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी और एक सशक्त लोकतंत्र की ओर हमारा सक्रिय प्रयास सफल होगा, साथ ही लक्षित मतदाताओं तक पहुंच बनाने हेतु आवश्यक एवं प्रभावशाली प्रयास किए जाने के संबंध में चर्चा की गई।
इस दौरान उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथु महतों, जिला कोषागार पदाधिकारी अनंत मिश्रा, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सुमन कुमार, स्वीप कोषांग की पूरी टीम, निर्वाचन शाखा के अधिकारी, गोपनीय शाखा के अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।