News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

जौनपुर : झगड़ा छुड़ाने गए युवक को सिपाही ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पखनपुर गांव में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद को रोकने पहुंचे युवक को डायल 112 पर तैनात सिपाही ने बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है।

दो दिन पूर्व गुरुवार को गांव में दो पक्षों के बीच तालाब से मछली पकड़ने को लेकर विवाद हुआ। एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के नाबालिग बेटे की पिटाई कर रहे थे। इसी बीच गांव निवासी अजय कुमार पुत्र जोखू मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। जिसपर लोग उससे ही विवाद कर गाली गलौज देने लगे।

आरोप है कि मारपीट करने वाले लोगों ने डायल 112 को मामले की जानकारी दी, मौके पर पहुंची टीम ने बीच बचाव करने वाले अजय कुमार की लाठियों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद भीड़ में किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि पिटाई के बाद सिपाही ने जबरन गाड़ी में बैठा लिया और जेब में रखा नौ हजार रुपया भी ले लिया।

थाने पर पहुंचे जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजय पाल शर्मा से मिलकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए सिपाही पर कार्रवाई की मांग की।

Related posts

मादक पदार्थ के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

News Desk

सलेथू ग्राम में फैले भ्रष्टाचार पर नवयुवक ने पकड़ा 63 लाख का घोटाला, खोली पोल, डीएम से की शिकायत

News Desk

रायबरेली : गोआश्रय स्थलों में गोसेवा कार्य हुआ संपन्न

News Desk

Leave a Comment