News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : गाजीपुर की महिला पहलवान ने शील्ड पर कब्जा कर जीता दंगल केसरी का खिताब

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

राही : करवा चौथ के मौके पर भदोखर ग्राम सभा में प्रतिवर्ष लगने वाले विशाल मेले में आयोजित दंगल में कई प्रांतों से आए हुए महिला व पुरुष पहलवानों ने प्रतिभाग किया। आयोजित दंगल में जहां एक ओर महिला पहलवानों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी तो दूसरी तरफ गाजीपुर से आई महिला पहलवान ब्यूटी सिंह ने कानपुर की शुभी महिला पहलवान को पटखनी देकर धूल चटाई और पच्चीस सौ का नगद इनाम और शील्ड पर कब्जा किया। पुरुष पहलवानों में गाजियाबाद के विनोद ने लखनऊ के गौस पहलवान को हराकर दंगल केसरी का खिताब जीता। करवा चौथ के मौके पर यह दंगल प्रतिवर्ष आयोजित करवाया जाता है। पूर्व ग्राम प्रधान, हर्ष वर्धन सिंह के पूर्वजों के द्वारा यह दंगल आयोजित करवाने का काम किया गया था। जिसका निर्वाहन अब हर्ष वर्धन सिंह के द्वारा किया जा रहा है। उनके परिवार में इस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए उमेश प्रताप सिंह उर्फ दद्दू सिंह, और उनके पुत्र रत्नेश सिंह तथा गाँव के ही वर्तमान प्रधान शिव शंकर साहू की देख रेख में हो रहा है। इस मौके पर समाजसेवी महेंद्र प्रताप सिंह, बीडीसी सदस्य कालू सिंह, जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव, एवं गांव के दर्जन ऑन समाज सेवी मौजूद रहे l

Related posts

कोडरमा के बच्चों को लेकर हुंडरू फॉल जा रही बस रांची के समीप अनगड़ा में दुर्घटनाग्रस्त, 2 दर्जन विद्यार्थी घायल

Manisha Kumari

राही ब्लाक के रुस्तमपुर भगवान बुद्ध की जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

PRIYA SINGH

मुंशीगंज शहीद स्मारक के पास घर के सामने खड़ी बाइक चोर ने किया पार, चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

News Desk

Leave a Comment