पुरुष पहलवानों में गाजियाबाद के विनोद पहलवान ने जीता खिताब
राही : करवा चौथ के मौके पर भदोखर ग्राम सभा में प्रतिवर्ष लगने वाले विशाल मेले में आयोजित दंगल में कई प्रांतों से आए हुए महिला व पुरुष पहलवानों ने प्रतिभाग किया। आयोजित दंगल में जहां एक ओर महिला पहलवानों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी तो दूसरी तरफ गाजीपुर से आई महिला पहलवान ब्यूटी सिंह ने कानपुर की शुभी महिला पहलवान को पटखनी देकर धूल चटाई और पच्चीस सौ का नगद इनाम और शील्ड पर कब्जा किया। पुरुष पहलवानों में गाजियाबाद के विनोद ने लखनऊ के गौस पहलवान को हराकर दंगल केसरी का खिताब जीता। करवा चौथ के मौके पर यह दंगल प्रतिवर्ष आयोजित करवाया जाता है। पूर्व ग्राम प्रधान, हर्ष वर्धन सिंह के पूर्वजों के द्वारा यह दंगल आयोजित करवाने का काम किया गया था। जिसका निर्वाहन अब हर्ष वर्धन सिंह के द्वारा किया जा रहा है। उनके परिवार में इस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए उमेश प्रताप सिंह उर्फ दद्दू सिंह, और उनके पुत्र रत्नेश सिंह तथा गाँव के ही वर्तमान प्रधान शिव शंकर साहू की देख रेख में हो रहा है। इस मौके पर समाजसेवी महेंद्र प्रताप सिंह, बीडीसी सदस्य कालू सिंह, जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव, एवं गांव के दर्जन ऑन समाज सेवी मौजूद रहे l