News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गंगा वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन संस्था हमेशा से समाज हित कार्य कर रही है : निरंजन महतो

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पंचायत स्थित दुर्गा पहाड़ी मंदिर नर्रा मे स्वयंसेवी संस्था आकाश गंगा वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का उदघाटन नर्रा पंचायत मुखिया निरंजन महतो, उप मुखिया सुशील महतो, पंचयात समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेश महतो, समिति अध्यक्ष बासुदेव पंडित, संस्था के सचिव चुरामन ठाकुर, कोषाध्यक्ष जगदीश महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। डांस प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान पर संध्या कुमारी, द्वितीय साक्षी कुमारी, तृतीय किरण कुमारी रही। इनके साथ ही भाग लिए सभी प्रतिभागियों को आकाश गंगा वेलफेयर सोसायटी के द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। मुखिया निरंजन महतो ने कहा कि इस तरह के डांस प्रतियोगिता कराने से गांव घर में छोटे-छोटे बच्चों को निखरने का और आगे बढ़ाने का मौका मिलता है। संस्था हमेशा से समाज हित कार्यो मे बढ़चढ़कर भाग लेकर मदद करने का कार्य कर रही है जो सरहनीय है। संस्था के सचिव चुरामन ठाकुर ने कहा कि संस्था हमेशा समाज के हित में कार्य करते आ रही है। संस्था द्वारा कई पंचायत के महिलाओं को सर्फ, चूड़ी, साबुन, सेनेटरी पैड, एलईडी बल्ब, सिलाई, ब्यूटीशियन, मोमबत्ती, अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण देकर स्वालंबन बना रही है, साथ ही समाज में गरीब लड़कियों की शादी में भी हमेशा मदद करते आ रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र सिंह, अधव किशोर दशौधी, ढुलू महतो, सुरेश तुरी, चुरामन ठाकुर, खूबलाल महतो, मनोज ठाकुर, मुकेश महतो, चंद्रशेखर नापित, धर्मेंद्र महतो, उमाशंकर ठाकुर, संतु महतो, चमन पंडित का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

पूणम देवी और गुड़िया देवी ने किया झंडोत्तोलन और दी सलामी

Manisha Kumari

करगली गेट रामचरित मानस यज्ञ मे परिक्रमा और पूजा करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Manisha Kumari

सीसीएल सीएमडी के साथ कौंसिल की बैठक संपन्न

News Desk

Leave a Comment